उत्तराखंड हादसा

गंगा नदी मे बही हरियाणा की 3 महिलाए , SDRF टीम की खोज जारी

IMG 20211003 WA0090
Written by Subodh Bhatt

देहरादून। थाना रायवाला से SDRF टीम को सूचना दी गई कि हरिपुर कला में 03 महिलाएं गंगा नदी में डूब गई हैं।

उक्त सूचना पर ढालवाला पोस्ट से SI चंदन सिंह की हमराह रेस्क्यू टीम मय रेस्क्यू उपकरणों के तत्काल घटनास्थल के लिये रवाना हुई।

घटनास्थल पर पहुंचने के बाद SDRF टीम को स्थानीय लोगो द्वारा बताया गया कि हरिपुरकलां स्थित गीता कुटीर घाट पर स्नान के लिये तीनों महिलाएं गई जो कि गंगा नदी में नहाते समय तेज बहाव मे बह गई।

तीनो महिलाएं कुसुम पत्नी राजेश निवासी उम्र 36 खानपुरकलां सोनीपत, सीमा पत्नी नरेंद्र उम्र 34 निवासी पाद्ची सोनीपत व कुमारी नेहा पुत्री सतवीर उम्र 24 निवासी गढ़ीकेसरी सोनीपत, हरियाणा की निवासी है।

SDRF टीम द्वारा तीनो की सर्चिंग की जा रही है, अभी तक किसी का कुछ पता नही चल पाया है।

About the author

Subodh Bhatt

Leave a Comment