कोविड-19

कोविड वैक्सीनेशन महाअभियान के तहत सुनील वार्ड में वंचित लोगों को घर-घर जाकर लगाया टीका

WhatsApp Image 2021 09 30 at 9.53.44 PM
Written by Subodh Bhatt

जोशीमठ : कोविड वैक्सीनेशन महाअभियान के तहत जोशीमठ में सुनील वार्ड के सभी जो टीकाकरण से वंचित लोग थे। अधीक्षक डा जोतसना नेथवाल के नेतृत्व में घर-घर जाकर लोगों को वैक्सीनेशन की पहली व दूसरी डोज लगाई गई।

इस अवसर पर एनम शीतल सैनी विनीता नेगी आशा सुषमा पवार सतेश्वरी, रीना आशा ब्लॉक कोऑर्डिनेटर अनीता पवार एवं अर्जुन नेगी मौजूद थे।

About the author

Subodh Bhatt

Leave a Comment