उत्तराखंड ख़बरसार

केदारधाम होटल ओनर्स एसोसिएशन का 27 सितम्बर को विरोध प्रदर्शन एवं बाजार बन्द

Written by admin

चारधाम यात्रा को सीमित प्रतिबन्धों में चलाये जाने से नाराज केदारधाम होटल ओनर्स एसोसिएशन के व्यवसायियों ने उपजिलाधिकारी उखीमठ को ज्ञापन दिया। चारधाम यात्रा पर लगाये गये दर्शनों हेतु सीमित ई-पास के प्रतिबन्धों को शीघ्र नहीं हटाया जाता है तो चारधाम यात्रा पर आश्रित व्यवसायी 27 सितम्बर को सम्पूर्ण केदारघाटी क्षेत्र में विरोध प्रदर्शन एवं बाजार बन्द करेंगे।

उन्होंने कहा कि श्री केदारयाम होटल ओनर्स एसोसिएशन लम्बे समय से शासन-प्रशासन से चारधाम यात्रा सुचारु रूप से करने की मांग कर रहा है, जिससे चारधाम यात्रा पर आश्रित व्यवसायियों व स्थानीय युवाओ को रोजगार उपलब्ध हो सके। परन्तु सरकार द्वारा सीमित दायरे में यात्रा चलाये जाने एवं केदारनाथ धाम में ई-पास की अनिवार्यता किये जाने से यात्रियों को बिना दर्शन कर आधे रास्तों से वापिस भेजा जा रहा है। जिसका पूर्ण प्रभाव चारधाम यात्रा पर आश्रित व्यवसायियों पर पड़ रहा है। सरकार की व्यवसायियों के प्रति इस प्रकार की अनदेखी से मजबूर होकर श्री केदारस्याम होटल ओनर्स एसोसिएशन एवं चारधाम यात्रा पर आश्रित व्यवसायी 27 सितम्बर को सम्पूर्ण केदारघाटी क्षेत्र में विरोध प्रदर्शन एवं बाजार बन्द करेंगे।

 

About the author

admin

Leave a Comment