स्वास्थ्य

डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन ने बड़े धूमधाम से मनाया विश्व फार्मासिस्ट दिवस

Written by admin

देहरादून : डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन देहरादून ने विश्व फार्मासिस्ट दिवस बड़े धूमधाम से मनाया, जिसमें सर्वप्रथम प्रांतीय पदाधिकारियों का स्वागत किया, इसके बाद एक गोष्टी की गई की गई जिसमें वक्ताओं ने विश्व फार्मासिस्ट दिवस पर अपने विचार रखें।

फार्मासिस्ट संगठन ने जिला चिकित्सालय पंडित दीनदयाल उपाध्याय /महात्मा गांधी शताब्दी में फल वितरण किया। जिसमें जिला चिकित्सालय की प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ शिखा जंगपांगी एवं प्रांतीय अध्यक्ष प्रताप पवार, वरिष्ट चिकित्सक डॉ दीप्ति सिंह, प्रांतीय संप्रेक्षक उर्मिला द्विवेदी, मंडलीय सचिव राकेश सिंह रावत, डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसिएशन देहरादून के जनपद मंत्री सी 0एम0 राणा, जिला फार्मेसी अधिकारी राजवीर नेगी, के0सी0 कुकरेती, चीफ फार्मासिस्ट एल0पी 0भट्ट, रमा बलोदी, के 0 एन0 सेमवाल, सीनियर फार्मासिस्ट गोविंद सिंह नेगी, वीरेंद्र असवाल, गंगा सिंह थलवाल, अनन्त सिंह पयाल, यू0 एस0 रमोला, चंदन सिंह चौहान, राजेश जोशी, एस0 एस0 पलियाल, भुवन जोशी, संगीत नेगी, गीतांजलि, रीना, रजनी सती, सोना मेहरा उपस्थित रहे ।

About the author

admin

Leave a Comment