धार्मिक

पितृ पक्ष 2021 जानिए आचार्य रजनीश उनियाल से

इस वर्ष पितृ पक्ष का प्रारंभ 20 सितंबर दिन सोमवार भाद्रपद मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि से हो रहा है, जो 16 दिनों तक रहेगा। इसका समापन 06 अक्टूबर दिन बुधवार को होगा। गरुड़ पुराण वायु पुराण तथा वराह पुराण के अनुसार विधि विधान से अपने पितरों के निमित्त तर्पण श्राद्ध श्रद्धा के साथ करवाने चाहिए जिन पितरों के निमित्त उनकी पुण्यतिथि पर तर्पण श्राद्ध आदि नहीं किया जाता उन पितरों को पितृलोक मैं पंक्ति विहीन किया जाता है जिससे उनकी संतति पर पित्र दोष का प्रभाव होता है उन घरों में अनेक प्रकार की समस्याएं उत्पन्न होती हैं इस प्रकार का वर्णन श्रीमद् देवी भागवत में आता है पितृ पक्ष में पूर्णिमा श्राद्ध, महा भरणी श्राद्ध और सर्वपितृ अमावस्या का विशेष महत्व होता है। इस वर्ष 26 तारीख को कोई भी श्राद्ध तिथि नहीं है

aacharya rajneesh uniyal

पितृ पक्ष 2021 श्राद्ध तिथियां

पहला दिन: पूर्णिमा श्राद्ध: 20 सितंबर 2021

दूसरा दिन: प्रतिपदा श्राद्ध: 21 सितंबर 2021

तीसरा दिन: द्वितीय श्राद्ध: 22 सितंबर 2021

चौथा दिन: तृतीया श्राद्ध: 23 सितंबर 2021

पांचवां दिन: चतुर्थी श्राद्ध: 24 सितंबर 2021

महाभरणी श्राद्ध: 24 सितंबर 2021

छठा दिन: पंचमी श्राद्ध: 25 सितंबर 2021

सातवां दिन: षष्ठी श्राद्ध: 27 सितंबर 2021

आठवां दिन: सप्तमी श्राद्ध: 28 सितंबर 2021

नौवा दिन: अष्टमी श्राद्ध: 29 सितंबर 2021

दसवां दिन: नवमी श्राद्ध (मातृनवमी): 30 सितंबर 2021

ग्यारहवां दिन: दशमी श्राद्ध: 01 अक्टूबर 2021

बारहवां ​दिन: एकादशी श्राद्ध: 02 अक्टूबर 2021

तेरहवां दिन: द्वादशी श्राद्ध, संन्यासी, यति, वैष्णव जनों का श्राद्ध: 03 अक्टूबर 2021

चौदहवां दिन: त्रयोदशी श्राद्ध: 04 अक्टूबर 2021

पंद्रहवां दिन: चतुर्दशी श्राद्ध: 05 अक्टूबर 2021

सोलहवां दिन: अमावस्या श्राद्ध, अज्ञाततिथिपितृ श्राद्ध, सर्वपितृ अमावस्या, पितृविसर्जन महालय समाप्ति: 06 अक्टूबर 2021

About the author

admin

Leave a Comment