उत्तराखंड हादसा

चमोली जिले में ट्रक दुर्घटना, SDRF द्वारा खाई से निकाला चालक का शव

WhatsApp Image 2021 09 04 at 4.52.00 AM
Written by Subodh Bhatt

बरसाती मौसम में पहाड़ी रास्तों का सफर अत्यधिक खतरनाक हो जाता है। एक ओर पहाड़ से गिरते पत्थर और मलबे का खतरा तो दूसरी ओर इन मलबे और कीचड़ के कारण रास्तों पर बनी फिसलन से भी कई सड़क दुर्घटनाये हो जाती है ।

घटना चमोली जिले से है ,जहां SDRF पोस्ट गोचर में Hc भगत सिंह को चौकी कर्णप्रयाग से सूचना मिली कि कर्णप्रयाग के पास एक ट्रक गिर गया है जिसमें 02 व्यक्ति सवार थे ।उक्त सूचना पर SDRF रेस्क्यू टीम si कुलदीपक पांडे के हमराह तुरन्त घटनास्थल पहुँची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कीया गया।

ट्रक गौचर से रामनगर की ओर जा रहा था कि अनियंत्रित होकर लगभग 150 मीटर खाई में गिर गया ।SDRF रेस्क्यू टीम रोप के माध्यम से नीचे पहुंची और दुर्घटनाग्रस्त ट्रक एवम आस पास गहन सर्चिंग की गई। ट्रक से कुछ दूर एक व्यक्ति का शव मिला , जबकि गहन सर्चिंग के उपरांत भी दूसरे व्यक्ति का कोइ सुराग नही लगा। ट्रक मालिक को फ़ोन करने पर ज्ञात हुआ कि उक्त ट्रक में मात्र एक ही व्यक्ति था, जिसका नाम असगर उम्र 35 वर्ष,निवासी रामनगर बताया गया।

शव को बॉडी बैग के माध्यम से मुख्यमार्ग पर लाकर जिला पुलिस के सुपुर्द किया गया

About the author

Subodh Bhatt

Leave a Comment