हादसा

बगोली, कर्णप्रयाग में वाहन दुर्घटनाग्रस्त

Written by admin

चमोली : DCR चमोली द्वारा अवगत कराया गया कि थराली में एक व्यक्ति ने पूल से छलांग लगा ली है। उक्त सूचना पर SDRF रेस्क्यू टीम तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हुई, रेस्क्यू टीम द्वारा उक्त स्थान पर सर्चिंग की गई परन्तु उक्त व्यक्ति का कुछ पता नई चल पाया। उक्त सर्चिंग से वापस आते समय थाना कर्णप्रयाग द्वारा सूचित किया गया कि बगोली के पास एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया है।



उक्त सूचना पर रेस्क्यू टीम रास्ते से ही तत्काल घटनास्थल के लिए रवाना हो गयी।



उक्त वाहन (UK07A 6189) में एक ही व्यक्ति सवार था जिसकी मृत्यु हो गयी थी।
रेस्क्यू टीम द्वारा रात्रि अंधकार में विषम परिस्थितियों में गिरधर नेगी उम्र 82 वर्ष के शव को बॉडी बैग के माध्यम से मुख्य मार्ग तक पहुँचाकर सिविल पुलिस के सुपर्द किया।

About the author

admin

Leave a Comment