सामाजिक

मठ मंदिरों को सभी नियंत्रण से मुक्त किए जाना चाहिए : विश्व हिन्दू परिषद

Written by admin

देहरादून : विश्व हिन्दू परिषद, उत्तराखंड के प्रांत अध्यक्ष रविदेव आनंद ने उत्तराखंड के ज्वलंत विषयों को लेकर उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में प्रेस को संबोधित किया। विभिन्न विषयों को लेकर विश्व हिन्दू परिषद का पक्ष प्रस्तुत करते हुए रविदेव आनंद ने कहा कि विश्व हिन्दू परिषद की केन्द्रीय प्रबंध समिति एवं प्रन्यासी मंडल बैठक में पारित प्रस्ताव मठ मंदिरों को सभी नियंत्रण से मुक्त किए जाना चाहिए। इस परिप्रेक्ष्य में विश्व हिन्दू परिषद उत्तराखंड सरकार से उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम अधिनियम 2019 को निरस्त कर देवभूमि उत्तराखंड के सभी मठ मंदिरों को सरकारी नियंत्रण से मुक्त कर सामाजिक, धार्मिक व्यक्तियों के द्वारा मठ-मंदिर, तीर्थस्थलों के संचालन की व्यवस्था सुनिश्चित हो, की मांग करती हैं. इसी संबंध में विश्व हिन्दू परिषद के प्रतिनिधि मंडल ने 15 अगस्त की देर रात्रि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से भेंट वार्ता की और कहा कि स्वतंत्रता प्राप्ति के पश्चात से ही भारतीय जनमानस के साथ देवतुल्य संत समाज धर्मांतरण विरोधी कानून के साथ मठ मंदिरों को सरकारी नियंत्रण से मुक्त कराए जाने की मांग करता रहा हैं। मंदिरों के अधिग्रहण की व्यवस्था अंग्रेजो नें मंदिरों की संपत्ति पर स्थाई रूप से कब्जा करने की मंशा से की थी. यह उपनिवेश मानसिकता का परिणाम है कि यह व्यवस्था स्वतंत्रता के बाद भी जारी है. न्यायपालिका ने भी कई मामलों में निर्देश दिए हैं कि सरकारों को मंदिरों का संचालन नहीं करना चाहिए।

उत्तराखंड का संत समाज एवं हिन्दू समाज इस विषय को लेकर बेहद आक्रोशित हैं। इसलिये विश्व हिन्दू परिषद उत्तराखंड सरकार से मांग करती है उत्तराखंड चारधाम देवस्थानम अधिनियम को रद्द कर सामाजिक, धार्मिक नेतृत्व के द्वारा उत्तराखंड के देव स्थानों की वैकल्पिक व्यवस्था सुनिश्चित करें। रविदेव आनंद ने कहा कि उत्तराखंड के साथ-साथ संपूर्ण देश में अवैध रूप से निरंतर चल रहे धर्मांतरण को रोकने के लिए केंद्रीय कानून बनाने की प्रबल आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि श्री कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर विश्व हिन्दू परिषद की स्थापना दिवस के कार्यक्रम, स्वामी श्रद्धानंद के बलिदान पर्व, मकर संक्रांति पर समरसता के कार्यक्रम उत्तराखंड के साथ संपूर्ण भारत में बृहद स्तर पर आयोजित किए जाएंगे. करोना वायरस जनित महामारी की तीसरी लहर से बचाव हेतु विश्व हिन्दू परिषद आरोग्य मित्र के नाम से प्रशिक्षित कार्यकर्ताओं को माध्यम बना कर समाज की सेवा करेगा। महामारी से समाज का बचाव करने हेतु जन-जागरुकता अभियान के साथ-साथ बृहद वैक्सीनेशन के कार्यक्रम भी आयोजित करेगा।
प्रेस वार्ता में विश्व हिन्दू परिषद के प्रांत अध्यक्ष रविदेव आनंद, प्रांत के सहमंत्री रंदीप पोखरिया, प्रांत संगठन मंत्री अजय, प्रांत मिलन प्रमुख बजरंग दल विकास वर्मा, देहरादून महानगर अध्यक्ष दर्शन लाल भम्म ,महानगर कार्यकारी अध्यक्ष नवीन गुप्ता, विभाग मंत्री राजेंद्र राजपूत, उपस्थित रहें।

About the author

admin

Leave a Comment