शिक्षा

DDA की छात्रा सुजाता रणवा ने मिलिट्री नर्सिंग सर्विस में प्रथम स्थान प्राप्त किया

WhatsApp Image 2021 08 13 at 5.13.21 PM
Written by Subodh Bhatt

देहरादून : हाल ही में हुए मिलिट्री नर्सिंग सर्विस (MNS) 2021 की परीक्षा के परिणाम घोषित हुए। जिसमे दून अकादमी ऑफ़ डिफेन्स की छात्रा सुजाता रणवा ने 134 अंक प्राप्त कर अकादमी में प्रथम स्थान प्राप्त किया।

राजपुर रोड स्थित दून अकादमी ऑफ़ डिफेन्स के बीस से ज्यादा बच्चों ने मिलिट्री नर्सिंग सर्विस (MNS) 2021 की परीक्षा में 108.9 की कट ऑफ से ज्यादा अंक प्राप्त किये हैं। अन्य छात्राओं साक्षी, आकांक्षा, कृति, भग्यलक्ष्मी, नेहा शर्मा, प्रियंका नेगी और अन्य सभी छात्राओं ने 108 अंक की कट ऑफ से ऊपर अंक प्राप्त किये।

इस अवसर पर डॉ पंकज सिंधवाल, डायरेक्टर, दून अकादमी ऑफ़ डिफेन्स ने कहा, ” हमे छात्राओं की मिलिट्री नर्सिंग सर्विस (MNS) 2021 की परीक्षा में आए परिणाम से बहुत गर्व महसूस हुआ। हमे ख़ुशी है की दून अकादमी ऑफ़ डिफेन्स के फैकल्टीज और बच्चों की कड़ी मेहनत रंग लाइ है । ”

ऋषभ श्रीवास्तव , अकादमिक डायरेक्टर , दून अकादमी ऑफ़ डिफेन्स ने कहा, ” मैं इस अकादमी के छात्राओं को बहुत बहुत बधाई देता हूँ और उनके कुशल भविष्य के लिए कामना करता हूँ।”

About the author

Subodh Bhatt

Leave a Comment