सामाजिक

बद्री-केदार समिति ने DM के माध्यम से PM को भेजा ज्ञापन

WhatsApp Image 2021 08 09 at 2.26.58 PM e1628499530682
Written by Subodh Bhatt

देहरादून। बद्री-केदार समिति द्वारा बद्रीनाथ धाम के पास ईद की नमाज अता करने व सोशल मीडिया पर बद्रीनाथ धाम को अन्य धर्म से जोड़ने जैसे जघन्य कृत्य के सम्बन्ध में अपना रोष प्रकट किया व विरोध दर्ज किया तथा जिलाधिकारी, देहरादून के माध्यम से प्रधानमंत्री भारत सरकार व मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड सरकार को ज्ञापन प्रस्तुत किया तथा मांग की कि घटनाओं को बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जायेगा तथा शासन प्रशासन के स्तर पर ऐसे लोगों के खिलाफ कठोर कार्यवाही व आपराधिक मुकदमा दर्ज नहीं किया गया तो बद्री केदार समिति चुप नहीं बैठेगी। बल्कि आन्दोलन का रास्ता अपनायेगी साथ ही यह भी मांग की कि बद्रीनाथ धाम में पांडुकेश्वर से आगे व केदारनाथ धाम में गौरी कुण्ड से आगे गैर हिन्दुओं का प्रवेश पूर्ण रूप से वर्जित किया जाये।

WhatsApp Image 2021 08 09 at 2.17.05 PM WhatsApp Image 2021 08 09 at 2.17.05 PM 1

इस मौके पर समिति के कार्यकारी सचिव मुकेश राणा व कार्यकारिणी सदस्य एम०एस० बडियारी, गजपाल सिंह बिष्ट, उमेश चन्द थपलियाल व बी०पी० किमोठी, डॉ० माधव मैठाणी, गिरिश भट्ट, जगदीश भट्ट, देवेन्द्र घिल्डियाल, कुलदीप नेगी, ललित मोहन पुरोहित, रौथाण जी आदि अन्य कई सदस्य मौजूद थे।

About the author

Subodh Bhatt

Leave a Comment