सामाजिक

ADTF, STF ने ड्रग्स जागरूकता से संबंधित पोस्टर व पंपलेट तथा बैनर लगाए

IMG 20210623 WA0008
Written by Subodh Bhatt

IMG 20210623 WA0009

देहरादून। 26 जून को विश्व स्तर पर International Day Against Drug Abuse and Illicit Trafficking यानि नशीली दवाओं के दुरुपयोग और अवैध व्यापार के विरोध का अंतर्राष्ट्रीय दिवस मनाया जाता है। इसको देखते हुए उत्तराखंड राज्य में उत्तराखंड पुलिस द्वारा 22 जून से 28 जून तक ड्रग्स के दुष्प्रभावों के प्रति एoडीoटीoएफ एसoटीoएफo द्वारा पुलिस महानिदेशक, उत्तराखंड पुलिस महोदय, के निर्देशन में   23 जून को ड्रग्स जागरूकता से संबंधित पोस्टर व पंपलेट तथा बैनर लगाए गए। इसके साथ साथ सोसल मीडिया फेसबुक, व्हाट्सएप के माध्यम से जागरूकता से संबंधित वीडियो व ऑडियो प्रचारित व प्रसारित किए गए।

About the author

Subodh Bhatt

Leave a Comment