कोविड-19

प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 353 नए मामले

Corona 
Written by Subodh Bhatt

देहरादून। उत्तराखंड मे कोरोना संक्रमण में फिर बढृ गए है। बुधवार को प्रदेश में कोरोना संक्रमण के 353 नए मामले सामने आए, जबकि छह मरीजों की मौत हो गयी है। वहीं, 398 मरीज ठीक भी हुए हैं।

इस प्रकार अब संक्रमित मरीजों का कुल आंकडा बढकर 337802 तक पहुंच गया है। हालांकि इनमें से 321462 (95.16 प्रतिशत) लोग ठीक हो चुके है। कोरोना के एक्टिव केस 3572 है।
स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार बुधवार को सबसे अधिक हरिद्वार में 94, देहरादून में 75, नैनीताल में 30, पौडी में 27, पिथौरागढ में 24, टिहरी में 20, रुद्रप्रयाग में 15, उत्तरकाशी में 20 नए संक्रमित मरीज पाए गए।

About the author

Subodh Bhatt

Leave a Comment