उत्तराखंड

सुरेश दुसेजा बने लक्ष्मीनारायण मंदिर समिति के अध्यक्ष, धस्माना ने करवाया कार्यभार ग्रहण

  • करणपुर क्षेत्र का सबसे पुराना मंदिर है लक्ष्मीनारायण मंदिर

IMG 20210613 WA0044

देहरादून: देहरादून के सबसे पुराने मोहल्लों में शुमार करणपुर के लक्ष्मीनारायण मंदिर समिति के नव निर्वाचित प्रधान सुरेश दुसेजा को विधिवत पूजा अर्चना व मन्त्रोंचार के साथ पदग्रहण करवाया गया। मंदिर के मुख्य संरक्षक सूर्यकांत धस्माना, पंडित अनूप चंदन व पंडित वाचस्पति डिमरी ने माल्यार्पण कर व अंग वस्त्र पहना कर श्री दुसेजा को प्रधान की कुर्सी पर शुशोभित किया। इस अवसर पर श्री धस्माना ने श्री दुसेजा व अन्य कार्यकारणी के पदाधिकारियों व सदस्यों को बधाई देते हुए उनसे धार्मिक आयोजनों के बेहतरीन प्रबंधन व मंदिर के विकास कार्य ठीक से सम्पादित करने की अपेक्षा की। इस अवसर पर सटीज़ह दुसेजा, सुभाष वासुदेव, आर के बहल, अशोक चंदन, जनक राज आदि पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।

About the author

Subodh Bhatt

Leave a Comment