- करणपुर क्षेत्र का सबसे पुराना मंदिर है लक्ष्मीनारायण मंदिर
देहरादून: देहरादून के सबसे पुराने मोहल्लों में शुमार करणपुर के लक्ष्मीनारायण मंदिर समिति के नव निर्वाचित प्रधान सुरेश दुसेजा को विधिवत पूजा अर्चना व मन्त्रोंचार के साथ पदग्रहण करवाया गया। मंदिर के मुख्य संरक्षक सूर्यकांत धस्माना, पंडित अनूप चंदन व पंडित वाचस्पति डिमरी ने माल्यार्पण कर व अंग वस्त्र पहना कर श्री दुसेजा को प्रधान की कुर्सी पर शुशोभित किया। इस अवसर पर श्री धस्माना ने श्री दुसेजा व अन्य कार्यकारणी के पदाधिकारियों व सदस्यों को बधाई देते हुए उनसे धार्मिक आयोजनों के बेहतरीन प्रबंधन व मंदिर के विकास कार्य ठीक से सम्पादित करने की अपेक्षा की। इस अवसर पर सटीज़ह दुसेजा, सुभाष वासुदेव, आर के बहल, अशोक चंदन, जनक राज आदि पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।