कोविड-19

श्री रुप नारायण समाज कल्याण समिति व सक्षम ने मिलकर कोविड -19 दवाई वितरण शिविर लगाया

WhatsApp Image 2021 06 13 at 3.32.57 PM

देहरादून : कोविड -19 के चलते श्री रुप नारायण समाज कल्याण समिति ने सक्षम के साथ मिल कर एक दवाई वितरण का शिविर लगाया। यह शिविर अपर राजीव नगर देहरादून में 172 कोला कुटिर में जनता के लिए लगाया गया।
शिविर श्री रुप नारायण समाज कल्याण समिति की अध्यक्षा दिव्या नेगी द्वारा आयोजित किया गया। शिविर में सभी को मलटिविटामिनस, कैल्शियम, सेनेटाइजर, मासक, ओर आई ड्ररोपस बांटे गऐ । शिविर में 300 लोगों ने लाभ उठाया।
श्री रूप नारायण समाज कल्याण समिति की अध्यक्षा दिव्या नेगी का कहना है कि यह शिविर वह रोज अलग अलग जगह पर लगाऐगी व लोगों को स्वास्थ्य लाभ में मदद करेगी ।

About the author

Subodh Bhatt

Leave a Comment