विकासनगर। कालसी ब्लॉक के बीस गांवों के केंद्र बिंदु कोटी कालोनी में ग्रामीणों की सुविधा के लिए अस्पताल खोलने की राह खुल गई है। उत्तराखंड जिल विद्युत निगम ने अस्पताल भवन स्वास्थ्य विभाग को किराए पर देने के लिए अपनी सहमति दे दी है। इस आशय की लिखित सूचना यूजेवीएन लिमिटेड की ओर से शनिवार को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र कालसी की प्रभारी चिकित्साधिकारी को दी गई है। कोटी-इच्छाड़ी परियोजना निर्माण के दौरान कोटी कालोनी में उत्तराखंड जल विद्युत निगम की ओर से अपने कर्मचारियों के लिए अस्पताल संचालित किया जाता था। परियोजना निर्माण कार्य पूरा होने के बाद इस अस्पताल को बंद कर दिया गया। स्थानीय जनता लंबे समय से अस्पताल को दुबारा संचालित करने की मांग करती रही है। गत वर्ष कोरोना संक्रमण की शुरुआत के दौरान यूजेवीएन की ओर से अस्पताल भवन स्वास्थ्य विभाग को अस्पताल संचालित करने के अस्थाई तौर पर दिया गया था। जिसे इस वर्ष की शुरुआत में निगम ने वापस ले लिया। स्थानीय जनता ने जिला पंचायत अध्यक्ष मधु चौहान से इस संबंध में कार्यवाही की मांग की थी। अब यूजेवीएन की ओर से मासिक किराए पर अस्पताल भवन स्वास्थ्य विभाग को देने पर सहमति जताई गई है। पीएचसी कालसी की प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. गरिमा भट्ट ने बताया कि यूजेवीएन की ओर से इस संबंध में लिखित आदेश मिल चुका है। जल्द ही भवन के हस्तांतरण की प्रक्रिया पूरी कर अस्पताल शुरू कर दिया जाएगा।