सामाजिक

कोरोना काल में गैर सरकारी संगठनों की भूमिका रही सराहनीय- धस्माना

WhatsApp Image 2021 06 09 at 1.45.24 PM
Written by Subodh Bhatt
  • प्रेमनगर वैक्सिनेशन सेंटर पहुंचे धस्माना, टीकाकरण करवाने आये लोगों को वितरित किया जूस व पानी
    मंदिर समिति के पदाधिकारियों को बेहतरीन सेवा के लिए किया सम्मानित

देहरादून: प्रेमनगर सनातन धर्म मंदिर में पिछले एक महीने से निरंतर चल रहे वैक्सिनेशन शिविर में अहम भूमिका निभाने वाले मंदिर समिति के अध्यक्ष श्री सुभाष माकिन ,पुनीत सहगल, प्रदीप ग्रोवर,यशपाल बहल, जतिन तलवार,विनोद कुमार पंडित,राजू उपाध्याय,अंशुल व निर्मला पांडेय समेत सभी पदाधिकारियों का आज देवभूमि मानव संसाधन विकास ट्रस्ट के अध्यक्ष व उत्तरखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने मंदिर में चल रहे शिविर में पहुंच कर पदाधिकारियों को शाल पहना कर सम्मानित किया व उन्हें जूस मिनरल वाटर व कोरोना सुरक्षा किट भेंट की। इस अवसर पर श्री धस्माना ने कहा कि पूरे कोरोना काल में चाहे वह पहली लहर रही हो या अब दूसरी लहर हो स्वयं सेवी संगठनों , सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं ने जरूरतमंद लोगों की सेवा व सहायता में कोई कसर नहीं छोड़ी इसीलिए इन संगठनों को हमें प्रोत्साहित व सम्मानित करने की आवश्यकता है। श्री धस्माना ने कहा कि प्रेमनगर के सनातन धर्म मंदिर के पदाधिकारियों ने मुश्किल परिस्तिथियों में जिस प्रकार से लोगों की सहायता की व मंदिर परिसर में वैक्सिनेशन कैम्प लगा कर निरंतर एक महीने में हज़ारों लोगों का टीकाकरण करवाया वह वास्तव में प्रशंशनीय कार्य है और इससे बड़ा कोई धार्मिक काम नहीं हो सकता इसीलिए उन्होंने प्रेमनगर में सबसे पहले मंदिर समिति को सम्मानित करने का निर्णय लिया। इस अवसर पर श्री धस्माना ने मंदिर समिति को पौष्टिक जूस व मिनरल वाटर व कोविड सुरक्षा किट भेंट की। इस अवसर पर युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव सुमित खन्ना,युवा कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष गौतम सोनकर, महिला कांग्रेस की ब्लॉक अध्यक्ष सुशीला बेलवाल, वरिष्ठ नेता महेश जोशी, पार्षद छावनी जितेंद्र तनेजा,सरोज भाटिया, ज्योति चौधरी,सायरा बानो , उदय सिंह पंवार आदि उपस्थित रहे।

About the author

Subodh Bhatt

Leave a Comment