सामाजिक

नवज्योति जन कल्याण समिति ने बच्चों को खाने-पीने का राशन बांटा

नवज्योति जन कल्याण समिति के तत्वावधान में देहरादून स्थित अपना घर, अनाथ आश्रम में रहने वाले करीब 40 बच्चों को खाने -पीने का राशन एवं जरूरत का समान वितरित किया l
समिति की अध्यक्षा श्रीमति सुशीला खत्री ने बताया कि अपना घर अनाथ आश्रम में करीब 40 बच्चे हैँ जिसका संचालन मोहम्मद इलियास एवं श्रीमति नाजिया कौशर करते हैँ को नव ज्योति जन कल्याण समिति द्वारा बच्चों के लालन पालन हेतू खाने -पीने का राशन एवं जरूरत का सामान जैसे आटा, चावल, दाल, चीनी, दूध, तेल, चायपत्ती, साबुन, शेम्पू, टूथ ब्रश एवं टूथ पेस्ट आदि आवश्यक समानों का वितरण किया l
अपना घर आश्रम के संचालन कर रहें मोहम्मद इलियास एवं श्रीमति नाजिया कौशर ने इस सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया जोकि लम्बे समय से आश्रम का संचालन बहुत ही अच्छे ढंग से कर रहें हैँ उनके इस नेक कार्य के लिए इनको नव ज्योति जनकल्याण समिति, महिला सन्मान समारोह 2021में सन्मानित कर चुकी है l
नवज्योति जन कल्याण समिति की अध्यक्षा श्रीमति सुशीला खत्री ने कहा कि नवज्योति जनकल्याण समिति की और से अपना घर अनाथ आश्रम के बच्चों को आगे भी सहयोग करने की पुरी कोशिश की जायेगी

About the author

Subodh Bhatt

Leave a Comment