देहरादून। वैश्विक महामारी कोविड-19 के राज्य में पिछले 24 घंटे में 3354 लोग कोरोना को मात देकर स्वस्थ हुए। 589 नए मामले सामने आए और 31 की कोरोना से मौत हुई।
राज्य में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार कम हो रहे हैं। गुरूवार को राज्य में 589 नए मामले सामने आए। 31 की कोरोना से मौत हुई और 3354 लोग कोरोना को मात देकर स्वस्थ हुए। राज्य में एक्टिव केस की संख्या 22530 रह गई है। रिकवरी रेट 89 प्रतिशत से अधिक हो गया है।
जनपदवार, पिछले 24 घंटे में अल्मोड़ा में 46, बागेश्वर में 17, चमोली में 50, चंपावत में 02, देहरादून में 136 ,हरिद्वार में 104 , नैनीताल में 75, पौड़ी में 12, पिथौरागढ़ में 22, रूद्रप्रयाग 13, टिहरी में 21 , यूएसनगर में 70 उत्तरकाशी जिले में 21 नए मामले सामने आए। इस तरह आज 31 नए मरीज की मौत होने के बाद राज्य में मौतों का आंकड़ा भी बढ़कर 6573 हो गया है।