उत्तराखंड कोविड-19

उत्तराखंड में आज कोरोना संक्रमित एक हजार से ऊपर, वही 2778 लोग स्वस्थ होकर घर गए

Corona 
Written by Subodh Bhatt

देहरादून। उत्तराखण्ड में पिछले 24 घंटे में 1003 नए मामले आये सामने और 30 की कोरोना से मौत हुई जबकि 2778 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए,वही बुधवार को ब्लैक फंगस के 244 मरीज हो गए।

प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार रविवार को राज्य में कोरोना के 1003 नए मामले सामने आए, 30 लोगो की मौत हुई और 2778 लोग स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए।

अब तक प्रदेश में एक्टिव केस का आंकड़ा 25366 है। हालांकि रिकवरी रेट 88.62℅ से अधिक हो रहा है।

जबकि अगर प्रदेश के नए मरीजो की जिलावार बात क़ी जाये तो पिछले 24 घंटे में अल्मोड़ा में 54 , बागेश्वर में 9, चमोली में 58, चंपावत में 4, देहरादून में 216 ,हरिद्वार में 171, नैनीताल में 119 , पौड़ी में 57, पिथौरागढ़ में 126 , रूद्रप्रयाग में 48 , टिहरी में 79, यूएसनगर में 44, उत्तरकाशी जिले में 18 नए मामले मिले हैँ।

वही बलेक फंगस के अलग अलग अस्पतालों के आंकड़ों के आसार बुधवार शाम तक म्यूकोर माइकोसिस( ब्लैक फंगस) के कुल 244 केस आ चुके हैं।

जबकि 13 मरीजों को उपचार के बाद डिस्चार्ज किया जा चुका है। अब तक 27 मरीजो की मृत्यु हुई है।

About the author

Subodh Bhatt

Leave a Comment