सामाजिक

वार्ड 67 पार्षद रवि रावत ने अपने साथियों संग किया रक्तदान, प्रधानमंत्री के “सेवा ही संगठन” काम को भी आगे बढ़ाने का लिया संकल्प

देहरादून। वार्ड संख्या 67 मोहकमपुर पार्षद रवि रावत ने अपने सहयोगियों के साथ स्वैच्छिक रक्तदान शिविर दुर्गा मंदिर नवादा में रक्तदान किया। जिसमें कुल 110 यूनिट रक्तदान हुआ।

IMG 20210530 WA0014

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि “सेवा ही संगठन है” इस बात को देहरादून के नगर निगम क्षेत्र के इलाके में चरितार्थ किया जा रहा है यहां भारतीय जनता पार्टी के पार्षद रवि रावत में अपने इलाके के लोगों से रक्तदान शिविर में बढ़-चढ़कर दूसरों का जीवन बचाने की अपील की है। वहीं उन्होंने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सेवा ही संगठन के काम को भी आगे बढ़ाने का संकल्प लिया है उनका कहना है कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संगठन और सरकार का बेहतर संचालन कर रहे हैं और अब करुणा काल के दूसरे चरण में भाजपा कार्यकर्ता उनके मार्गदर्शन में सेवा ही संघ संगठन के रक्तदान शिविर के माध्यम से आगे बढ़ा रहे हैं। उन्होंने राज्य के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के द्वारा कोविड-19 किए जाने वाले कामों की भी सराहना की है।

IMG 20210530 WA0015

 इस अवसर पर पार्षद रवि रावत ने कहा कि भाजपा का प्रदेशव्यापी रक्तदान कार्यक्रम के अंतर्गत युवा मोर्चा ने जो रक्तदान अभियान चलाया है उसके अंतर्गत युवाओं ने बढ़चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं। इससे कोई भी मरीज रक्तदान से जान नही गवायेगा। उन्होंने कहा कि इस वैश्विक महामारी की विकट परिस्थितियों में सभी युवा प्रतिबंध है। यह महामारी से निपटने के लिए अच्छा संकेत है। उन्होंने रक्तदान करने वाले युवाओं को आभार व्यक्त किया। 

इस अवसर पर रक्तदान करने वालों में मुख्य रुप से सौरभ थपलियाल, राजेश शर्मा, बॉर्बी, अजीत नेगी, शशांक सती, पवन नेगी, मन्नू, राजेंद्र, कौशल,  आशीष असवाल, हरेंद्र कंडारी आदि लोग उपस्थित रहे।

 

About the author

Subodh Bhatt

Leave a Comment