सामाजिक

हंस फाउंडेशन लाखों लोगों के लिए संजीवनी का काम कर रहा : विधानसभा अध्यक्ष

IMG 20210529 WA0023
Written by Subodh Bhatt

ऋषिकेश 29 मई। कोरोना महामारी के संकट काल में हंस फाउंडेशन लाखों लोगों के लिए संजीवनी का काम कर रहा है।हंस फाउंडेशन द्वारा ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र में कोरोना से बचाव के लिए वितरित किये जाने के लिए सैनिटाइजर, ऑक्सीमीटर, डिजिटल थर्मामीटर एवं कपड़े के मास्क विधानसभा अध्यक्ष को प्रदान किए गए हैं, जिसके लिए उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने माता मंगला एवं भोले महाराज का आभार व्यक्त किया है
उन्होंने कहा कि कोरोना कि इस लड़ाई में जरूरतमंद लोगों की सेवा कर फाउंडेशन का सहयोग सराहनीय है। अग्रवाल ने ईश्वर से कामना की है कि मंगला माता सेवा की इस यात्रा में निरंतर ऐसे ही आगे बढ़ते रहें।
विधानसभा अध्यक्ष ने कहा है कि कोरोना से बचाव के लिए दी गई इस सामग्री का जरूरतमंदों तक शीघ्र वितरण किया जाएगा। उन्होंने क्षेत्र वासियों से अपील की है कि कोरोना वायरस की चेन को तोड़ने के लिए निरंतर सावधानी बरतें। अनावश्यक रूप से घर से बाहर कतई न निकलें, सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन का पालन करें।

About the author

Subodh Bhatt

Leave a Comment