सामाजिक

समाज सेवा तेजस्वनी चैरिटेबल ट्रस्ट ने शुरू की दून अस्पताल, कोरोनेशन, इंद्रेश अस्पताल से मुफ्त ई-रिक्शा दोपहर ३ बजे तक : प्रिया गुलाटी

Written by admin
  •  चार ई-रिक्शा, दो दून अस्पताल, एक कोरोनेशन, एक इंद्रेश अस्पताल शहर में रहेगा
    देहरादून। तेजस्वनी चैरिटेबल ट्रस्ट ने आज शहर में मुफ्त ई-रिक्शा शुरू किया है। ट्रस्ट की ओर से जरूरतमंदों और बुजुर्गों की सेवा के लिए चार ई-रिक्शा उपलब्ध रहेंगे।
    विधायक खजान दास और राज्य के पूर्व कैबिनेट मंत्री विश्वास डावर ने सेवा का उद्घाटन किया। सभी को घंटाघर से रवाना किया गया। विधायक खजानादास ने ट्रस्ट के कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि तेजस्वनी चैरिटेबल ट्रस्ट का कार्य पूरे कोरोना काल से बहुत ही सराहनीय रहा है और आज से शुरू की गई सेवा से लोगों को काफी लाभ होगा. दोपहर में सूरज ढल रहा है और लॉकडाउन के कारण लोग इधर-उधर जाने को तरस रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह इसके लिए पूरे ट्रस्ट को बधाई देंगे और कहेंगे कि वे भविष्य में भी इसी तरह का काम करते रहेंगे. इस अवसर पर पूर्व कैबिनेट मंत्री विश्वास डावर ने कहा कि वह पहले से ही संगठन का समर्थन करते रहे हैं और देख रहे हैं कि संगठन से जुड़ी सभी महिलाएं बहुत मेहनत कर रही हैं. उन्होंने संस्था को बधाई भी दी और इसी तरह काम करने के लिए प्रोत्साहित किया।
    इस मौके पर तेजस्वनी चैरिटेबल ट्रस्ट की संस्थापक प्रिया गुलाटी ने कहा कि संस्था पूरे कोरोना काल में जरूरतमंदों तक भोजन पहुंचाती रही है और पिछले तीन दिनों से पिछले तीन दिनों से पैकेट बांटे जा रहे हैं. इसी क्रम में आज ये चार रिक्शा बुजुर्गों और जरूरतमंदों के लिए शुरू किए गए हैं, जो शहर में घूमेंगे और कहीं आने जाने में परेशानी होने पर उनकी मदद करेंगे. इस अवसर पर उनका समर्थन करने वाले संगठनों में उत्तरांचल पंजाबी महासभा, साधना जयराज जी का उत्तराखंड जन सेवा मंच, एडवोकेट अंजना साहनी, प्रीत कोहली जी और जागृति फाउंडेशन ड्रग एडिक्शन सेंटर, अमाया, आस्क ट्रस्ट, एमिकस लीगल शामिल थे। वहीं देहरादून चैप्टर हेड एडवोकेट त्रिशाला मलिक तेजस्वनी बिजनेस एएसओ, राजीव सच्चर प्रदेश संगठन मंत्र पंजाबी महासभा से, प्रसाद रोशन चंदेल, कमलप्रीत कौर आस्क ट्रस्ट, एड. जागृति फाउंडेशन की अंजना साहनी, रेड क्रॉस से मधु जैन, सचिन जैन, डॉ. मुकुल शर्मा, अनिल वर्मा आदि उपस्थित थे.

About the author

admin

Leave a Comment