सामाजिक

आस्क संस्था ने शहीदी पर्व को समर्पित छबील सेवा आरम्भ की

IMG 20210521 WA0054
Written by Subodh Bhatt

देहरादून। अरदास समाज कल्याण (आस्क ) ने सिखों के पांचवे गुरु अरजन देव जी के 14 जून को आने वाले शहीदी पर्व तक रोजाना दिन में 12.30 बजे से 3.0 बजे तक जनता को गर्मी से राहत दिलाने हेतू ऐप्पी, फ्रूटी एवं अमूल लस्सी आदि के पैकट बांटे जायेंगे l
प्रात:गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा आढ़त बाजार में संस्था के सदस्यों ने मीत ग्रंथी भाई मोहब्बत सिंह ने कार्यक्रम को सुचारु रूप से आरम्भ करने के लिए अरदास की l संस्था की संस्थापक अध्यक्ष कमलप्रीत कौर ने कहा कि कोरोना महामारी के चलते यह निर्णय लिया गया कि छबील शरबत की जगह ऐप्पी, फ्रूटी एवं अमूल लस्सी के पैकट बांटे जाँए, आज करीब 300 पैकट रेलवे स्टेशन, प्रिंस चौक, दून हस्पताल, सहारनपुर चौंक, पटेल नगर आदि ऐरिया में बांटे गये l उन्होंने कहा कि यह सेवा गुरु अरजन देव जी के शहीदी पर्व 14 जून तक चलती रहेगीl
सेवा करने वालों में ऋषिजीत, ऋषिता, तुषार, नितेश एवं मन्नत आदि शामिल हैँ संस्था क़ी संस्थापक अध्यक्ष कमलप्रीत कौर ने सभी सहयोगियों का जो संस्था को अपना सहयोग प्रदान कर रहे हैँ उनका धन्यवाद किया l

About the author

Subodh Bhatt

Leave a Comment