ऋषिकेश। एम्स निदेशक ने किया अस्पताल का निरीक्षण कोविड 19 महामारी के मद्देनजर आईडीपीएल में एम्स ऋषिकेश व डीआरडीओ का 500 बेड का अस्पताल शीर्घ बनकर तैयार हो जाएगा। जिसका संचालन एम्स ऋषिकेश के चिकित्सकों व नर्सिंग ऑफिसर्स द्वारा किया जाएगा। मंगलवार को एम्स निदेशक पद्मश्री प्रोफेसर रवि कांत ने संस्थान व डीआरडीओ के अधिकारियों के साथ निर्माणाधीन कोविड अस्पताल का निरीक्षण किया। उन्होंने कोविडकाल में मरीजों की अत्यधिक संख्या के मद्देनजर अस्पतालों में बिस्तरों की कमी से लोगों को उपचार में आ रही दिक्कतों के चलते इसे जनहित में अच्छा प्रयास बताया और साथ ही इसके लिए डीआरडीओ के सहयोग की तारीफ की। निदेशक एम्स प्रो.रवि कांत ने कहा कि अस्पताल बनने से मरीजों को उपचार कराने में सहूलियत होगी और उन्हें दाखिले के लिए इधर- उधर नहीं भटकना पड़ेगा। निदेशक प्रो.रवि कांत ने बताया कि 500 बेड के इस अस्पताल का संचालन एम्स के चिकित्सकों व नर्सेस द्वारा किया जाएगा, उन्होंने बताया कि अस्पताल में ऑक्सीजन डिपेंडेंट पेशेंटों को भर्ती किया जाएगा। इस अवसर पर डीआरडीओ अस्पताल के मेडिकल सुपरिटेंडेंट प्रो.एसके हांडू जी, डीआरडीओ के मुख्य अभियंता गगन वाधवा,कर्नल एसएम शर्मा आदि मौजूद थे।