स्वास्थ्य

ग्राम सैंज कालसी में 45 वर्ष से ऊपर 52 लोंगों को vaction लगाई

IMG 20210517 WA0057
Written by Subodh Bhatt

देहरादून। दिनांक 17 मई 2021को पी० एच्०सी०कालसी देहरादून द्वारा ग्राम सैंज में 45 वर्ष से ऊपर 52 लोंगों को vaction लगाई गई जिसमें ग्राम निठला,सेंसा, पिणिसा, कोटि और सैंज के ग्रामवासियों को कोविड19 की vaction लगाई गई। ग्रामीणों ने सरकार का आभार व्यक्त किया।

जिसमें मौजूद फार्मासिस्ट त्रिलोक सिंह चौहान, विजय ग़ौर,(फार्मासिस्ट),एनम, नवमी रावत,आशा फासिलटर, नीलम राय,और आशा लीला एवम समस्त ग्रामवासियों एवम प्रधान जी उपस्थित रहे।

About the author

Subodh Bhatt

Leave a Comment