उत्तराखंड कोविड-19

उत्तराखंड में आज 5,541 नए संक्रमित पाए गए हैं साथ ही 168 की मौत

Corona 
Written by Subodh Bhatt

देहरादून, 10 मई। उत्तराखंड में आज 5,541 नए संक्रमित पाए गए हैं साथ ही 168 की मौत आज कोरोना संक्रमण के कारण हुई है राज्य में अब 74,480 संक्रमण के एक्टिव केस है |

जनपदवार बात करें तो आज अल्मोड़ा में 87, बागेश्वर में 96, चमोली में 210 ,चंपावत में 228, देहरादून में 1857 ,हरिद्वार में 591, नैनीताल में 517, पौड़ी में 335 ,पिथौरागढ़ में 103, रुद्रप्रयाग में 158, टिहरी में 271, उधम सिंह नगर में 717 तथा जनपद उत्तरकाशी में 371 संक्रमण के नए मामले सामने आए हैं |

About the author

Subodh Bhatt

Leave a Comment