उत्तराखंड शिक्षा

राज्य में समस्त शासकीय / अशासकीय / निजी विद्यालयों (डे-बोडिंग) में 30 जून, 2021 तक ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित

IMG 20210508 WA0037
Written by Subodh Bhatt

देहरादून। वर्तमान में कोविङ-19 के संक्रमण की दूसरी लहर की रोकथान के दृष्टिगत पूर्व में जारी विभिन्न शासनादेशों / दिशा निर्देशों के माध्यम से प्रदेश में संचालित समस्त शासकीय / अशासकीय/निजी विद्यालयों (डे-बोर्डिंग ) में ऑनलाइन के माध्यम से अध्ययन कार्य सम्पादित किये जाने के निर्देश दिये गये हैं।

इस क्रम में राज्य में कोविड-19 के मामलों में हो रही उत्तरोत्तर वृद्धि के दृष्टिगत पूर्व व्यवस्थित ग्रीष्मकालीन अवकाश की अवधि में वृद्धि करते हुये मुझे यह कहने का निदेश हुआ है कि राज्य में अवस्थित समस्त शासकीय / अशासकीय / निजी विद्यालयों (डे-बोडिंग) में दिनांक 30 जून, 2021 तक ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित किया जाता है। इस अवधि में यदि कोई निजी विद्यालय छात्रहित में ऑनलाईन के माध्यम से अध्यापन कार्य सम्पादित करना चाहते हैं तो अपनी सुविधानुसार ऑनलाईन कक्षायें संचालित कर सकते हैं।

 

  1. उपरोक्त व्यवस्था मात्र शैक्षणिक सत्र 2021-22 में ही लागू होंगी।

 

 

About the author

Subodh Bhatt

Leave a Comment