देहरादून: कोविड19 के प्रथम दौर में पंद्रह हजार जरूरतमंद लोगों, आंगनवाड़ी,आशा कार्यकार्तियों व नगर निगम के सफाई कर्मियों, समाचारपत्र वितरकों को राशन किट, सैनिटाजर,मास्क व ग्लव्स वितरित करने वाली उत्तराखंड की अग्रणी सामाजिक संस्था देवभूमि मानव संसाधन ट्रस्ट एक बार फिर जरूरतमंद लोगों की सहायतार्थ मैदान में उतर गई है। आज इसकी शुरुआत गोविंदगढ़ में ट्रस्ट के स्वयंसेवकों द्वारा लोगों को एन्टी कोरोना किट जिसमें मास्क सैनिटाजर व ग्लव्स शामिल हैं। 107 लोगों को वितरित किये गए। इस अवसर पर व्हाट्सऐप वीडियो कॉल के माध्यम से ट्रस्ट के अध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने संक्षेप में लोगों से अपील कोरोना से स्वयं को अपने परिजनों को व आस पड़ोस के लोगों को बचाने की अपील की। उन्होंने कहा कि इससे बचने का सबसे आसान तरीका है मास्क सैनिटाइएजेशन व सावधानी । श्री धस्माना ने कहा कि यह बीमारी सबसे पहले उसे दबोचती है जो मास्क नहीं पहनता व भीड़ भाड़ में जाता है और हाथों को साफ नहीं रखता इसलिए मास्क पहनो भीड़ से बचो और बार बार साबुन से हात धोते रहो। आज ट्रस्ट के स्वयं सेवी शकील अहमद व अजय शर्मा ने ऐंटी कोरोना किट वितरित किये।
इस अभियान के बारे में प्रेस को बताते हुए श्री धस्माना ने कहा कि राजधानी देहरादून से शुरू हुआ यह अभियान पूरे राज्य में चलाया जाएगा और शुरुआत में पचास हज़ार लोगों को यह ऐंटी कोरोना किट वितरित करने का कार्यक्रम है।