उत्तराखंड कोविड-19

राज्य में आज 1953 नए केस सामने आए है, जबकि 13 मौते हुई

Corona 
Written by admin

देहरादून –राज्य में कोविड संक्रमण तेज़ी से फैल रहा है। राज्य में आज 1953 नए केस सामने आए है जबकि 13 मौते हुई, 483 मरीज रिकवर हुए है। जिलेवार बात करे तो पहाड़ के जिलो में भी अब कोविड केस बढ़ने लगे है। आज अल्मोड़ा में 92,बागेश्वर में 6,चमोली में 8,चंपावत में 28,दूंन में 796,हरिद्वार 525,नैनीताल 205,पौड़ी 79 पिथौरागढ़ में 4 रुद्रप्रयाग 6,टिहरी 78,उधमसिंगनगर 118 उत्तरकाशी में 8 मरीज मिले है।

About the author

admin

Leave a Comment