ऋषिकेश। अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष स्वामी नरेंद्र गिरि महाराज कोविड पॉजिटिव आने पर एम्स ऋषिकेश में भर्ती। महाराज को बीती रात एम्स अस्पताल की इमरजेंसी में भर्ती किया गया, जहां प्रारंभिक जांच के बाद उन्हें आईपीडी में शिफ्ट कर दिया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है। उनकी देखरेख में लगे चिकित्सकों ने बताया कि महाराज मधुमेह के रोगी हैं व उन्हें बुखार व कफ की शिकायत है। सामान्य जांच के बाद उनका उपचार शुरू कर दिया गया है। चिकित्सकों के अनुसार वह पूरी तरह से स्टेबल हैं।