उत्तराखंड

स्कूल वैन वाहन चालकों की मांगों को लेकर प्रतिनिधि मंडल जल्द ही मुख्यमंत्री से भी मिलेगा: सचिन गुप्ता

Written by admin

देहरादून। उत्तराखंड स्कूल वैन एसोसिएशन (रजि०) के प्रदेश अध्यक्ष सचिन गुप्ता ने स्कूल वैन वाहन चालको की समस्याओं पर चर्चा की। वैन चालको ने बताया कोरोना महामारी के चलते पिछले एक वर्ष से स्कूल बंद है जिस कारण हमारी स्कूल वैन भी नही चल पा रही है। इनश्यूरेंस, टैक्स,फिटनेस ,ऋण, कार मेंटेनेन्स का खर्चा पूर्व की भांति चल रहा है। वर्तमान में दो वक्त की रोजी रोटी के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है।अगर जल्द ही कोई समाधान नही निकला तो वाहन चालकों के साथ साथ उनको परिवार भी सड़क पर आजायेंगे।
श्री गुप्ता ने बताया कि स्कूल वैन वाहन चालकों की मांगों को लेकर प्रतिनिधि मंडल जल्द ही मुख्यमंत्री से भी मिलेंगे व स्कूल वैन चालको की समस्याओं के समाधान हेतु ज्ञापन सौपेगा।
बैठक में गगन ढींगरा,विपिन जोशी,पवन पासवान,सुमित कुमार,विरेंदर, डिम्पल,अमर थापा,पवन अरोरा,हरीश चैहान, लक्ष्मण नेगी,सुशील दुग्गल,जोगेन्दर आदि शामिल हुए।

About the author

admin

Leave a Comment