उत्तराखंड

अहम खुशखबरी आज से it पार्क में सुरु हुआ दून हाट

WhatsApp Image 2021 02 28 at 4.00.05 PM 1
Written by Subodh Bhatt

देहरादून । उत्तराखंड हथकरघा हस्तशिल्प विकास परिषद द्वारा प्रदेशवासियों को कोरोना काल के बाद एक बहुत ही अहम खुशखबरी दी जा रही है जिसके तहत आज से it पार्क में सुरु हुआ दून हाट । जी हां दून हाट में अब आप कर सकेंगे एक ही जगह पर आप अपनी मनपसन्द खरीददारी ।

देहरादून के आईटी पार्क में शुरू हुए इस हाट में उत्तराखंड के विभिन्न भागों से आए उत्तराखंड के शिल्पी संस्थाओं एवं बुनकरों का सामान आपको बहुत ही उचित दर पर खरीदने को मिलेगा इस हाट में शॉल, पंखी, रिंगाल के उत्पाद, मुंज घास के उत्पाद, ऊनी सामान कालीन जुट का सामान ताम्र उत्पाद घरेलू सामान तो आपको मिलेगा ही बल्कि अन्य राज्यों से आए शिल्पियों बुनकरों एवं संस्थाओं के द्वारा भी प्रतिभाग किया जा रहा है जिसमें उनकी खास कारीगरी की हुई साड़ियां चादरें दरिया कालीन इत्यादि आप बहुत ही अच्छे दाम पर खरीद सकते हैं ।

WhatsApp Image 2021 02 28 at 4.00.05 PM

इसके अलावा हाट में हैंडलूम हैंडीक्राफ्ट के बने विशेष उत्पाद आपको अपनी और खींचने में मजबूर तो करंगे ही साथ ही हैदराबादी स्पेशल सूट साड़ी बागेश्वर के थुलमा चुटका कोटद्वार की मशहूर पेंटिंग देहरादून की हिमाद्रि इम्पोरियमB की मुंज घास एवं रिंगाल से बने उत्पाद ऐपण की पेंटिंग बनारस की साड़ियां नारी निकेतन और जेलों से बने कालीन सहित खाने पीने के सामानों की आप जमकर खरीददारी कर सकते हैं साथ ही मास और सैनिटाइजर को ध्यान रखते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखा जा रहा है ।

About the author

Subodh Bhatt

Leave a Comment