देहरादून। पवन थापा ने अपने जैसे गरीब बेरोजगार महिलाओं को साथ लेकर रायपुर में एक केंद्र शुरू किया। जहां हाथ से बनी हुई वस्तुएं जैसे धूपबत्ती अगरबत्ती कब गमले हवन और मंदिर के सजावटी सिक्के गणपति लक्ष्मी की मूर्ति बना रहे हैं। अभी हाल ही में इन्होंनेे माता के गोबर से अगरबत्ती बनाई है। जो उत्तराखंड में पहली बार बनी ह,ै अभी कार्य का प्रशिक्षण ही शुरू किया ह,ै ताकि गाय के गोबर से उत्पादों का प्रचार प्रसार हो सके। इन उत्पादों को बनाने में लोग ऑन गूगल नागर मोथा जता मासी भीमसेनी कपूर लोंग इलाइची हवन सामग्री एवं मंदिर के फूलों का प्रयोग करते हैं।
रायपुर रिंग रोड में हस्तशिल्प द्वारा आयोजित मेले में इन्हें अपनी कला दिखाने का मौका मिला। उद्घाटन के मौके पर मुख्य अतिथि कृषि मंत्री सुबोध उनियाल मेरे स्टॉल पर आए। उन्होंने गौ माता के गोबर के उत्पादों के बारे में बहुत सारी बातें कहीं कारीगरों का मनोबल बढ़ाने का कार्य किया। गांधी शिल्प बाजार जिन्होंने अपनी कला दिखाने का अवसर प्रदान किया। लोग प्रदर्शनी में विशेष रूचि ले रहे हैं अच्छी बिक्री हो रही है। पवन थापा पूर्व में मैं ट्रैवल एजेंसी का कार्य करता था लेकिन कोरोना वायरस की वजह से काम खत्म हो गया था और अबं गोबर उत्पादों पर ही ध्यान दे रहा है।