उत्तराखंड सामाजिक

न्यूजपेपर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया के महासचिव डॉ विपिन गौड़ व उत्तराखंड के ‘ग्रीन मैन’ नाम से प्रख्यात चंदन नयाल ने तेफ़ना में किया वृक्षारोपण 

IMG 20210203 WA0016
Written by Subodh Bhatt

-उत्कर्ष उपाध्याय

न्यूजपेपर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया के महासचिव डॉ विपिन गौड़ व उत्तराखंड के ‘ग्रीन मैन’ नाम से प्रख्यात होते जा रहे चंदन नयाल ने तेफ़ना, नंदप्रयाग चमोली क्षेत्र के विद्यालय में वृक्षारोपण कर विद्यार्थियों को प्रकृति व पर्यावरण के निमित्त संबोधित किया । 

 28 वर्षीय चंदन न्याल ने अल्पायु में ही प्रदेशभर में अब तक 40 हजार पौधे लगाने के साथ ही पहाडों पर पानी बचाने हेतु मुहिम चला रखी है। यूँ तो हमने फिल्मों में अपनी नौकरी छोड़कर अपने शौक के प्रति कार्य करने वाले अदाकार खूब देखें परंतु राज्य की समस्या व मूलभूत जरूरत को पूरा करने के लिए अच्छी तरह से हुए अपने काम को व जिंदगी को अपने लिए ही ना जीने के लक्ष्य को त्याग कर उपयोग को  समाज में परिवर्तन लाने की पहल की ।

IMG 20210203 WA0009

न्यूजपेपर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय महासचिव डॉ विपिन गॉड ने वृक्षारोपण कार्यक्रम के पश्चात् अपने संबोधन में चंदन की सराहना करते हुए उनको समाज में आदर्श स्थापित करने वाले युवाओं के साथ जोड़ा और कहा यही सोच व संकल्पशक्ति आज के युवाओं में विलुप्त होती जा रही है और चंदन की कहानी शायद अब युवाओं को प्रेरणा देकर व समाज के प्रति जागरूक करेंगी । आगे बढ़ते हुए डॉ गौड़ ने कहा – पर्यावरण संरक्षण के लिए पेड़ लगाना बहुत जरूरी है, हमारे जीवन में पेड़ों के महत्व को समझने और समाज को प्रेरित करें । पेड़ नहीं होंगे तो वातावरण का प्रदूषण सांसों में जहर घोल देगा इसलिए अधिकाधिक संख्या में वृक्षरोपण करने की आवश्यकता है । विद्यालय प्रशासन का कार्यक्रम आयोजन करने के लिए उन्होंने धन्यवाद व्यक्त करते हुए कहा ऐसे कार्यक्रम ही समाज को सही दिशा व दशा प्रदान करते हैं।

About the author

Subodh Bhatt

Leave a Comment