उत्तराखंड

प्रतिबंधित काजल की अवैध लकड़ी के साथ चार अभियुक्त स्कॉर्पियो कार के साथ गिरफ्तार

IMG 20210120 WA0008
Written by Subodh Bhatt

देहरादून। थाना डालनवाला क्षेत्र अंतर्गत ग्रेट वैल्यू पिकेट पर पुलिस द्वारा बैरियर लगाकर वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। रात्रि करीब 1:30 बजे एक सफेद रंग की स्कॉर्पियो कार संख्या यूपी 16 एएफ 8123 राजपुर की तरफ से आती दिखाई दी। जिसे बैरियर पर रोक कर चेक किया गया तो गाड़ी से 4 बोरियों व दो बैग लकड़ी के गुटके से भरे मिले। पूछताछ में गाड़ी में सवार चार व्यक्तियों, जिनमें दो नेपाली मूल के थे, के द्वारा उक्त लकड़ी दुर्लभ प्रजाति काजल की होनी बताई। मौके पर लकड़ी तस्दीक करने हेतु वन विभाग से डिप्टी रेंजर श्री के0के0 भट्ट तथा बीट अधिकारी राजबीर सिंह चौहान मालसी रेंज देहरादून को बुलाया गया। जिनके द्वारा उक्त लकड़ी काजल की होना बताया तथा लकड़ी दुर्लभ प्रजाति व काफी महंगी होना बताया। इस लकड़ी के बारे में जानकारी करने पर पता चला कि इस लकड़ी से बाउल बनाए जाते हैं। जिसकी बौद्ध धर्म में काफी मान्यता होने के कारण चाइना व अंतरराष्ट्रीय मार्केट में काफी डिमांड है। बरामद लकड़ी की कीमत करीब 70000/- रुपए तक बताई गई है व इससे तैयार किए गए बाउल की कीमत अंतरराष्ट्रीय मार्केट में लाखों रुपए की बताई जा रही है. अभियुक्तों के विरुद्ध थाना डालनवाला में धारा 26/42 भारतीय वन अधिनियम में अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तों को माननीय न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेजा गया।

नाम पता अभियुक्त

1. नरेश कुमार पुत्र राजकुमार निवासी ग्राम निरपालपुर डोंग वाला थाना चिलकाना, जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश
2. शाहनवाज पुत्र रियासत निवासी जयरामपुर थाना सरसावा जिला सहारनपुर उत्तर प्रदेश
3. अमृत पुत्र रामसिंह निवासी लोहानी सराय थाना कुतुब शेर जनपद सहारनपुर उत्तर प्रदेश मूलनिवासी नेपाल
4. करण पुत्र बीरमन निवासी लोहानी सराय थाना कुतुब शेर जनपद सहारनपुर उत्तर प्रदेश।

बरामद माल

1.दुर्लभ प्रजाति काजल की लकड़ी के 88 गुटके
2.Up 16 AF 8123 स्कार्पियो
पुलिस टीम में  शामिल
1. प्रभारी निरीक्षक श्री मणि भूषण श्रीवास्तव
2. वरिष्ठ उप निरीक्षक दीपक धारीवाल
3. उप निरीक्षक प्रदीप रावत चौकी प्रभारी नालापानी
4. कांस्टेबल नीरज सामंत
5. कांस्टेबल पीएसी रामचंद्र
6. कांस्टेबल पीएसी सनी कुमार
7. कांस्टेबल पीएसी अब्दुल रहमान

About the author

Subodh Bhatt

Leave a Comment