उत्तराखंड

युवा कांग्रेस द्वारा शहीद किसानों के नाम से चलाया एक मुट्ठी मिट्टी कार्यक्रम

Written by admin

देहरादून, 19 जनवरी, 2021। युवा कांग्रेस देहरादून द्वारा एक मुट्ठी मिट्टी शहीदों किसानों के नाम से पूरे देश में चलाए जा रहे हैं कार्यक्रम के अंतर्गत कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह से युवा कांग्रेस द्वारा एक मुट्ठी मिट्टी ली गई इसी अवसर पर अन्य कांग्रेस जन जिसमे महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा प्रदेश संगठन महामंत्री विजय सारस्वत, प्रदेश महासचिव राजेंद्र शाह, महानगर अध्यक्ष महिला कांग्रेस कमलेश रमन एवं सुधीर सुनहरा से शहीदों के नाम से एक मुट्ठी मिट्टी प्राप्त की। इस मुहिम का मकसद किसान आंदोलन में शहीद हुए किसानों को श्रद्धांजलि अर्पित करना है क्योंकि मोदी सरकार द्वारा जो किसान विरोधी कानून लाए गए हैं। उनके विरोध में किसान लंबे समय से आंदोलन कर रहे हैं परंतु सरकार अपनी हठधर्मिता से पीछे नहीं हट रही है, जिसके कारण इतनी कड़ाके की ठंड में कई किसान एवं कई बुजुर्ग किसान दिल्ली की सीमाओं पर शहीद हो गए हैं, उन्ही शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए यह कार्यक्रम चलाया गया है। भारतीय राष्ट्रीय युवा कांग्रेस द्वारा पूरे देश में यह कार्यक्रम चलाया जा रहा है। पूरे देश से प्रत्येक राज्य एवं जिलों से एक मुट्ठी मिट्टी एकत्रित करके दिल्ली में युवा कांग्रेस एक भारत के नक्शे का निर्माण करेगी। उस नक्शे में उसी राज्य की मिट्टी का प्रयोग किया जाएगा, जहां पर वह राज्य स्थित है। यह कार्यक्रम किसान आंदोलन का समर्थन एवं किसानों को श्रद्धांजलि देने के लिए किया जा रहा है।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष युवा कांग्रेस भूपेंद्र नेगी प्रदेश संयोजक राहुल प्रताप सिंह, जिला महासचिव आशीष सक्सेना, जिला प्रवक्ता अमनदीप सिंह बत्रा, जिला महासचिव पुनीत सिंह, जिला महासचिव शिवम ध्यानी, जिला महासचिव रोशन कोहली, जिला सचिव सुमित सिंह, जिला सचिव पवन कुमार आदि मौजूद रहे।

About the author

admin

Leave a Comment