उत्तराखंड सामाजिक

इन्दिरा मार्केट रि डैवलपमैंट प्लान में अनावश्यक बिलम्ब के खिलाफ प्रर्दशन सीआईटीयू ने सौंपा ज्ञापन

Written by admin

देहरादून 9 जनवरी 2021। सैन्टर आफ इण्डियन ट्रेड यूनियन्स (सीटू)ने मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण के इन्दिरा मार्केट रि डैवलपमैंट प्लान में हो रही अनावश्यक बिलम्ब पर रोष व्यक्त करते हुऐ आज कार्यदायी कम्पनी के लोकल बस स्टैंड राजपुर रोड़ कार्यालय के समक्ष जोरदार प्रदर्शन कर शीघ्रातिशीघ्र रि डैवलपमैंट प्लान में कार्य शुरू करने की मांग की तथा कम्पनी के प्रतिनिधि के माध्यम से एक ज्ञापन कम्पनी निदेशक, एमडीडीए उपाध्यक्ष, जिलाधिकारी ,आयुक्त गढवाल मण्डल ,नेता प्रतिपक्ष,आवास सचिव, शहरी विकास मन्त्री तथा मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड को प्रेषित किया गया। ज्ञापन में प्रस्तावित इन्दिरा मार्केट रि डैवलपमैंट प्लान जो कि एमडीडीए की एक महत्वकांक्षी योजनाओं में से एक है । इस योजना से प्रभावित व्यवसायियों तथा कार्यालयों के मध्य एमडीडीए के साथ बर्ष 2016- 017 में एमओयू सम्पन्न होने के तथा अस्थाई मार्केट में शिफ्ट हुऐ डेढ़ बर्ष व्यतीत होने के बावजूद रि डैवलपमैंट का कार्य शुरू न होना अत्यधिक चिन्ताजनक है । साथ ही एम ओ यू की शर्तों का उल्लंघन है ।ज्ञापन में कहा गया है कि प्राधिकरण द्वारा सत्ता से जुडे़ लोगों के दबाब में आकर बार बार समय आगे बढाकर परियोजना में अनावश्यक बिलम्ब किया जा रहा है, जो कि उचित नहीं है ।
ज्ञापन के माध्यम से पुनः अनुरोध किया गया कि जनहित मे अविलंब इन्दिरा मार्केट रि डैवलपमैंट का कार्य शुरू किया जााये।
प्रदर्शन में सीटू अध्यक्ष राजेंद्र सिंह नेगी, जिलाध्यक्ष किशन गुनियाल ,महामन्त्री लेखराज, उपाध्यक्ष भगवन्त पयाल, कोषाध्यक्ष रविन्द्र नौडियाल,अनन्त आकाश, एस एफ आई के अध्यक्ष नितिन मलैठा ,महामंत्री हिमांशु चौहान ,शिवादुबे ,रजनी गुलेरिया ,सतीश धौलाखण्डी ,इन्देश नौटियाल ,रोशन मौर्य ,एन एस पंवार ,देवराज ,मामचंद ,रामराज ,दिनेश तोमर ,शेरसिंह ,जितेंद्र गुप्ता आदि बडी़ संख्या में कार्य कर्ता मौजूद थे ।

About the author

admin

Leave a Comment