देहरादून। सहकारिता, उच्च शिक्षा, दुग्ध विकास एवं प्रोटोकाॅल राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ धन सिंह रावत ने विधानसभा स्थित कार्यालय में राष्ट्रीय राजमार्ग एवं लोक निर्माण विभाग की समीक्षा बैठक में बुआखाल से पाबौ तक नया बाईपास मोटर मार्ग बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए जिसमें श्रीनगर से स्वीत तक 300 स्ट्रीट लाइट लगाने एवं श्रीनगर गढ़वाल में सात किमी लंबे मरीन ड्राइव को स्वीकृति मिलने की जानकारी उनके द्वारा दी गई। इसके अलावा एनएच द्वारा श्रीनगर के अंतर्गत स्वीत गांव को जोड़ने वाले मोटर मार्ग का नया एलिपेशन कर मोटर मार्ग को ठीक किया जाएगा। उन्होंने कहा कि फरासू के पास भूस्खलन का आधुनिक तकनीक से ट्रीटमेंट किया जाएगा। लोनिवि के सचिव श्री आरके सुधांशु ने राष्ट्रीय राजमार्गों पर निजी कंपनियों द्वारा बेतरतीब ढंग से बिछाई जा रही ओएफसी लाइन पर नाराजगी व्यक्त करते हुए इस मामले में अधिकारियों को कंपनियों पर कार्रवाई के निर्देश दिए।