उत्तराखंडपर्यटन

तीर्थयात्रियों को मिलेगी लामबगड़ स्लाइड जोन से राहत

Spread the love

देहरादून, 7 जनवरी, 2021। डोबराचांटी पुल के बाद राज्य सरकार ने एक और ऐसे प्रोजेक्ट का काम पूरा कर लिया है जो बीते ढाई दशकों (26 वर्ष)से अटका हुआ था। बदरीनाथधाम की यात्रा में नासूर बने लामबगड़ स्लाइड जोन का स्थायी ट्रीटमेंट कर लिया गया है। यह प्रोजेक्ट महज दो वर्ष में ही पूरा हो गया। तकरीबन 500 मीटर लम्बे स्लाइड जोन का ट्रीटमेंट 107 करोड़ की लागत से किया गया। अब बदरीनाथधाम की यात्रा निर्बाध हो सकेगी, जिससे तीर्थयात्रियों को परेशानियों से निजात मिलेगी।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *