देहरादून। शनि जयंती के शुभ अवसर पर गढ़ी कैंट स्थित नवग्रह मंदिर में हवन पूजन कर विश्व व भारत को जल्द कोरोना मुक्त होने की प्रार्थना की। ज्योतिषाचार्य डा.सुशांतराज ने बताया कि पूजा में कोरोना पीडि़त परिवारों को राहत देने, लोगों की परेशानियों का दूर करने, जनजीवन को सामान्य करने की मनोकामना की गई। लोगों की लम्बी आयु की प्रार्थना करते हुए अकाल मृत्यु के भय को कम करने के लिए शनि महाराज की विशेष पूजा की। वहीं वट सावित्री त्यौहर पर वट वृक्ष का रोपण कोरोना गाइडलाइन के तहत किया गया।
शनि जयंती पर विश्व शांति के लिए किया हवन
RELATED ARTICLES