ऋषिकेश। पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता बच्ची सिंह रावत का रविवार रात को निधन हो गया। वे ऋषिकेश स्थित एम्स में भर्ती थे। बीते दिन उन्हें हल्द्वानी से ऋषिकेश लाया गया था। उनके निधन पर मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने शोक व्यक्त किया । मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रभु दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों मेें स्थान दें, और शोकाकुल परिजनों को दुख सहने की शक्ति और धैर्य प्रदान करे।