देहरादून :पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने ट्वीट कर यह जानकारी दी कि कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है । उससे पहले हरीश रावत एनएसयूआई के होली मिलन समारोह में भी हरीश रावत ने शिरकत की थी। मंगलवार को हरीश रावत ने होली मिलन कार्यक्रम रखा था जहां हरीश रावत ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं सहित कई समर्थकों के साथ सामूहिक होली का आयोजन भी किया था। हरीश रावत ने ट्वीट कर लिखा है कि कोरोना पहलवान ने मुझे जकड़ ही लिया। मैंने अपनी पत्नी, बेटी, सुमित रावत, पूरन रावत, इन सबका कोरोना टेस्ट करने का फैसला लिया। मैं तब भी अपना कोरोना टेस्ट करवाने में हिचकिचा रहा था। फिर मुझे लगा नहीं, मुझे भी करवा लेना चाहिये और अच्छा हुआ मैंने टेस्ट करवा लिया। टेस्ट की रिपोर्ट आने पर मैं पॉजिटिव पाया गया हूँ और मेरे परिवार के एक साथ 4 सदस्य भी पॉजिटिव पाये गये हैं। जितने भी लोग मेरे संपर्क में आये हैं वो कृपया अपनी जांच करवा लें, क्योंकि ये सावधानी आवश्यक हैं।