उत्तराखंड

दो दिवसीय फिक्की फ्लोर बाजार संपन्न हुआ

Spread the love
हर्षिता टाइम्स।
देहरादून, 02 अक्टूबर 2022: फिक्की फ्लो उत्तराखण्ड चैप्टर का दो दिवसीय फिक्की फ्लो बाजार  आज  धूम धाम से समाप्त हुआ । आज विधानसभा स्पीकर ऋतु खंडूरी  फिक्की फ्लो बाजार के समापन समारोह की  मुख्य अतिथि रही।  कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा मुझे बहुत खुशी है कि फिक्की फ्लो उत्तराखण्ड चैप्टर के सदस्यों द्वारा का दिवसीय फिक्की फ्लो बाजार का अयोजन करवाया जिसमे कि प्रदेश के विभिन्न एनजीओ, महिला सेल्फ हेल्फ ग्रुप तथा महिलाओ द्वारा संचालित उनकी संस्थाओं द्वारा बनाए गए हाथो से  कड़ाई व  बुनाई किए कपड़े , कला कृतियां, चित्रकला, सजावटी सामान, तथा पहाड़ी  उत्पाद को लोगों तक पहुंचाने के लिए फ्लो बाजार का अयोजन करवाया । मै आशा करती हूं कि आगे भी फिक्की द्वारा इस प्रकार के अयोजन करवाएंगे । उत्तराखंड की महिला व्यवसायियों को आर्थिक रूप से सशक्त करने मे प्रयासरत रहेंगे । मुझसे जो भी योगदान प्रदेश की इन महिलाओं को चहिए उसके लिए तत्पर रहूंगी ।
विधानसभा स्पीकर द्वारा मानसी विरमानी, फार्मा हब, अर्चना जैन, अकुमस ड्रग्स एवम फार्मास्यूटिकल, मनोहर लाल सर्राफ एंड ज्वेलर, गौरी सूरी, डी पी एम मोटर्स, किरन भट्ट टोडरिया, डी पी टोडरिया प्राइवेट लिमिटेड, उत्तराखंड पर्यटन, हिमाद्री, आंचल, देहरादून दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ, उत्तराखंड ऑर्गेनिक बोर्ड, उत्तराखंड बाल आयोग के स्टॉलो को पुरुष्कार तथा सर्टीफिकेट प्रदान किए ।
स्वंभू म्यूजिक बैंड , द्वारा गाए गानों का दर्शकों ने आनंद भी लिया ।
डॉ. नेहा शर्मा , अध्यक्ष, फिक्की फ्लो उत्तराखण्ड चैप्टर ने बताया ” आज से दो दिवसीय फिक्की फ्लो बाजार  शुरु हो गया है जो कि कल शाम 9 बजे  तक चलेगा । फिक्की फ्लो उत्तराखण्ड चैप्टर द्वारा  उत्तराखंड द्वारा   उन महिलाओ को एक मंच प्रदान किया है जो हमारे प्रदेश के विभिन्न एनजीओ, महिला सेल्फ हेल्फ ग्रुप तथा महिलाओ द्वारा संचालित उनकी संस्थाओं से जुड़ी है और उनके द्वारा बनाए गए उत्पादो को यहां पर खरीद एवम बिक्री के लिए रखा गया है ।  मुझे यह देख कर प्रसन्नता हो रही है कि यहां आने वाले लोग इन उत्पादों को बहुत पसन्द कर रहें है और उनको बड़े उत्साह के साथ ख़रीद भी रहे हैं ।  हमारा उद्देश्य भी उत्तराखंड की महिला व्यवसायियों द्वारा बनाए गए उत्पादों को ज्यादा से ज्यादा लोगों को पहुंचना है और फिक्की फ्लो बाजार मे आए लोग इनको खरीद भी रहे है । आगे भी हमारे द्वारा प्रदेश की महिलाओ को इस प्रकार के मंच प्रदान किया जाएंगे ।”
इस अवसर पर फिक्की फ्लो उत्तराखण्ड चैप्टर की अनुराधा मल्ला, वरिष्ठ अध्यक्ष, चारु चौहान, वरिष्ठ उपाध्यक्ष, हरप्रीत कौर, संयुक्त कोषाध्यक्ष और समन्वयक, फ़्लो बाजार समिति, सुनीता वात्सल्य, सह समन्वयक फ़्लो बाजार समिति सदस्य, निशा ठाकुर, सह समन्वयक, फ़्लो बाजार समिति, डा मानसी रस्तोगी, ज्वाइंट सेक्रेटरी, फिक्की फ्लो भी मोजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *