अपराधउत्तराखंड

शान्ति भंग करने वाले छात्रों के विरुद्ध पुलिस की प्रभावी कार्यवाही

Spread the love

हर्षिता टाइम्स।
देहरादून। पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देशन में थाना क्षेत्र के अन्तर्गत कॉलेज/विश्वविद्यालय में कानून व्यवस्था प्रभावित करने वाले एवं शान्ति व्यवस्था भंग करने वाले छात्रों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत 27 अपै्रल को पंजीकृत मु0अ0सं0 79/2023 धारा 147/323/504 भादवि में नामजद 05 अभियुक्तों द्वारा थाना प्रेमनगर आकर आत्म समर्पण किया गया। जिनके विरुद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही अमल में लायी जा रही है । अवगत कराना है कि कि दिनांक 27 अपै्रल को आयुष सक्सेना पुत्र राजेन्द्र सक्सेना छात्र उत्तरांचल यूनिवर्सिटी प्रेमनगर देहरादून द्वारा थाना हाजा पर एक लिखित तहरीर दी कि हमारे ऊपर उत्तरांचल यूनिवर्सिटी प्रेमनगर के गेट न0-2 के पास मुझे एवं मेरे अन्य साथीयों पर अभिनव मलिक व उसके अन्य साथियों द्वारा हमला किया एवं मारपीट की गयी । जिससे मुझे व मेरे साथियों को काफी चोटें आयी है। घटना में सम्मिलित एक छात्र सारंग गिल पुत्र सनोज कुमार निवासी थाना झिंझाडा गांव टोडा जिला शामली उ0प्र0 को मौके से गिरफ्तार किया गया था शेष अन्य 07 नामजद छात्रों की तलाश जारी रखते हुये उनके विरुद्ध सम्बन्धित शिक्षण संस्थानों में रिपोर्ट भेजकर संस्थानों से सभी नामजद छात्रों को निलम्बित कराये गये थे। उक्त प्रभावी कार्यवाही के परिणाम स्वरुप आज मुकदमा उपरोक्त के अन्य 05 नामजद छात्रों द्वारा स्वयं थाना प्रेमनगर पर आकर मुकदमें के सम्बन्ध में पुलिस के समक्ष आत्म समर्पण किया गया। जिनके सम्बन्ध में मुकदमा उपरोक्त में आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *