harshitatimes.com

Monday, September 25, 2023
Spread the love
Home उत्तराखंड मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत द्वारा विभिन्न जनपदों की विधानसभाओं हेतु कार्ययोजनाओं की...

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत द्वारा विभिन्न जनपदों की विधानसभाओं हेतु कार्ययोजनाओं की स्वीकृति प्रदान की

Spread the love

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत द्वारा विभिन्न जनपदों की विधानसभाओं हेतु रूपये 114 करोड़ 14 लाख 69 हजार की कार्ययोजना की स्वीकृति प्रदान की गई। जिसमें उक्त स्वीकृतियां शामिल है।
जनपद पौड़ी गढ़वाल
जनपद पौड़ी गढ़वाल के अन्तर्गत विधानसभा यमकेश्वर में कुल रूपये 218.94 लाख की स्वीकृति प्रदान की गई है। जिसमें राज्य योजना के अन्तर्गत यमकेश्वर के विकासखण्ड द्वारीखाल में सिमलना बिचला से पोखरी तक मोटर मार्ग का नवनिर्माण कार्य (द्वितीय चरण) हेतु रूपये 99.72 लाख रूपये, राज्य योजना के अन्तर्गत विकासखण्ड दुगड्डा में हनुमंती-घोटा-उमल्दा मोटर मार्ग के कि0मी0 3 से गुडखिला तक मोटर मार्ग का निर्माण कार्य(प्रथम चरण) हेतु रूपये 50.89 लाख रूपये, राज्य योजना के अन्तर्गत द्वारीखाल में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी स्व0 श्री अमर सिंह भण्डारी जी के पैतृक गांव सौड हेतु मोटर मार्ग का नवनिर्माण कार्य (प्रथम चरण) हेतु रूपये 33.70 लाख रूपये, मा0 मुख्यमंत्री घोषणा के अन्तर्गत मुख्य मार्ग (देवीखेत-जामल-डबोलीखाल) मोटर मार्ग से स्यालना गांव तक लिंक मार्ग का नवनिर्माण कार्य (प्रथम चरण) हेतु रूपये 34.63 लाख की स्वीकृति प्रदान की गई है।
श्रीनगर में राज्य योजना के अन्तर्गत विकासखण्ड पाबौ में बी0आर0सी0 कोटली से कोटली गांव तक मोटर मार्ग का नव निर्माण कार्य एवं 12 मी स्पान सेतु का निर्माण हेतु (प्रथम चरण) हेतु 33.18 लाख की स्वीकृति प्रदान की गई है।
चौबट्टाखाल में कुल रूपये 161.63 लाख की स्वीकृति प्रदान की गई है, जिसमें राज्य योजना के अन्तर्गत विकासखण्ड एकेश्वर में किर्खू-कोटा-पीपली मोटर मार्ग में डामरीकरण का कार्य (द्वितीय चरण) हेतु रूपये 93.90 लाख, राज्य योजना के अन्तर्गत विकासखण्ड बीरोंखाल में चौखाल-भगवतीतलैया-कमलिया-सराईखेत मोटर मार्ग क कि0मी0 5 में 18 मीटर स्पान आर0सी0सी0 मोटर सेतु का नवनिर्माण कार्य (प्रथम चरण) हेतु रूपये 4.50 लाख रूपये, राज्य योजना के अन्तर्गत विकासखण्ड एकेश्वर में खलेऊ-पीपली-कुमराड़ी-सालकोट मोटर मार्ग का सुदृढ़ीकरण एवं डामरीकरण का कार्य (द्वितीय चरण) हेतु 63.23 लाख रूपये की स्वीकृति प्रदान की गई है।
राज्य योजना के अन्तर्गत विधानसभा क्षेत्र पौड़ी में पौड़ी-ल्वाली मोटर मार्ग के कि0मी0 13 से नौटियालगांव तक मोटर मार्ग का नवनिर्माण कार्य (प्रथम चरण) हेतु रूपये 27.33 लाख की स्वीकृति प्रदान की गई है।
जनपद चमोली
जनपद चमोली के अन्तर्गत विधानसभा ब्रदीनाथ में कुल रूपये 197.66 लाख की स्वीकृति प्रदान की गई है, जिसमें मा0 मुख्यमंत्री घोषणा के अन्तर्गत विकासखण्ड पोखरी में चोपड़ा-हरिशंकर मोटर मार्ग से नखोलियाना-पोखरी तक मोटर मार्ग का नव निर्माण कार्य (द्वितीय चरण) हेतु 78.18 लाख रूपये, राज्य योजना के अन्तर्गत बद्रीनाथ धाम में बाईपास मोटर मार्ग का निर्माण कार्य (प्रथम चरण) हेतु 119.48 लाख रूपये की स्वीकृति प्रदान की गई है।
विधानसभा क्षेत्र थराली में कुल रूपये 129.82 लाख की स्वीकृति प्रदान की गई है, जिसमें राज्य योजना के अन्तर्गत खम्पाधार-चिडीन्गा मोटर मार्ग के कि0मी0 03 से सब्जी तोक तल्ला ग्वाल्दम तक मोटर मार्ग का निर्माण कार्य(प्रथम चरण हेतु रूपये 27.16 लाख), राज्य योजना के अन्तर्गत विकासखण्ड थराली में पी0एम0जी0एस0वाई0 द्वारा निर्मित कुलसारी-रामपुर मोटर मार्ग के रामपुर से नौणा-बज्वाड़ मोटर मार्ग का निर्माण कार्य(प्रथम चरण हेतु रूपये 18.32 लाख), राज्य योजना के अंतर्गत विकासखण्ड नारायणबगड़ में पी.एम.जी.एस.वाई. मार्ग परखाल-ईडा के नागाड़ गधेरे से ग्राम सणकोट के तोक देवार होते हुए रा0 उच्चतर माध्यमिक स्कूल सणकोट तक 03 कि0मी0 मोटर मार्ग का निर्माण कार्य (प्रथम चरण हेतु 26.40 लाख), राज्य योजना के अन्तर्गत विकासखण्ड नारायणबगड़ के अन्तर्गत बनेला-सिमली मोटर मार्ग के सिमली गधेरे मोटर पुल से ग्राम केई तक 2.50 कि0मी0 मोटर मार्ग निर्माण कार्य (प्रथम चरण हेतु 22.90 लाख), राज्य योजना के अंतर्गत विकासखण्ड थराली के अन्तर्गत थराली-पैनगढ़ मोटर मार्ग से ग्राम पंचायत देवलग्वाड़ के भैतोली तोक एवं ग्राम पंचायत सुनाउ तल्ला के कैनूड तोक लिंक मोटर मार्ग का निर्माण कार्य (प्रथम चरण) हेतु 35.04 लाख रूपये की स्वीकृति प्रदान की गई हैं।
थराली के अन्तर्गत मुख्यमंत्री घोषणा के अन्तर्गत विकासखण्ड घाट अन्तर्गत नन्दप्रयाग – घाट मोटर मार्ग का चौड़ीकरण एवं सुधारीकरण के कार्य(द्वितीय चरण) हेतु 220 लाख रूपये की स्वीकृति प्रदान की है।
कर्णप्रयाग में मा0 मुख्यमंत्री घोषणा के अन्तर्गत विकासखण्ड घाट के अन्तर्गत नन्दप्रयाग-घाट मोटर मार्ग का चौड़ीकरण एवं सुधारीकरण का कार्य हेतु 220 लाख रूपये की स्वीकृति प्रदान की है।
जनपद बागेश्वर
मुख्यमंत्री घोषणा के अन्तर्गत विधानसभा क्षेत्र बागेश्वर में कंधार-पत्थरखानी मोटर मार्ग को आगे बढ़ाते हुए तल्लाधर होते हुए ग्वालदम तक मोटर मार्ग का निर्माण कार्य हेतु रू 91.18 लाख की स्वीकृति प्रदान की गई है।
जनपद बागेश्वर के तहत कपकोट में कुल रूपये 234.30 लाख की स्वीकृति प्रदान की गई है, जिसमें राज्य योजना के अन्तर्गत देवीनगर-धामपुर से तुसरेणा-ठॉगा तक मोटर मार्ग का निर्माण कार्य हेतु 97.10 लाख रूपये, मा0 मुख्यमंत्री घोषणा के अन्तर्गत मनकोट मोटर मार्ग से बसेत मोटर का निर्माण कार्य हेतु 68.44 लाख रूपये, मा0 मुख्यमंत्री घोषणा के अन्तर्गत कर्मी बघर ढोक्टीगांव तक मोटर मार्ग का नवनिर्माण कार्य (द्वितीय चरण) हेतु 68.76 लाख रूपये की स्वीकृति प्रदान की गई है।
बागेश्वर में कुल 139.26 लाख रूपये की स्वीकृति प्रदान की गई है। जिसमें मुख्यमंत्री घोषणा के अन्तर्गत विधान सभा क्षेत्र कपकोट के अन्तर्गत सनेती-बैकोड़ी मोटर मार्ग का सनगाड तक विस्तार कार्य (द्वितीय चरण स्टेज-1) हेतु 67.80 लाख रूपये की स्वीकृति, मा0 मुख्यमंत्री घोषणा के अन्तर्गत विधान सभा क्षेत्र- कपकोट में खडलेख-भनार मोटर मार्ग के कि0मी० 10 से आगे धमरघर-माजखेत मोटर मार्ग के घुरडिया बैण्ड तक मिलान हेतु मोटर मार्ग का नवनिर्माण कार्य हेतु 71.46 रूपये की स्वीकृति प्रदान की है।
जनपद हरिद्वार
जनपद हरिद्वार के तहत विधानसभा क्षेत्र खानपुर में कुल रूपये 99.92 लाख की स्वीकृति प्रदान की गई है, जिसमें राज्य योजना के अन्तर्गत ग्राम राज विहार कालोनी की आन्तरिक सी0सी0 इण्टरलॉकिंग टाईल्स द्वारा मार्ग का निर्माण कार्य(द्वितीय चरण हेतु 71.47 लाख), राज्य योजना के अन्तर्गत विधानसभा क्षेत्र-खानपुर के आदर्श शिवाजी नगर में गौर सिंह भण्डारी के मकान से बच्ची सिंह के मकान की ओर व राजेन्द्र पुजारा के मकान से भूपेन्द्र यादव के घर की ओर सी0सी0 इण्टरलॉकिग टाईल्स द्वारा मार्ग निर्माण का कार्य(द्वितीय चरण हेतु रूपये 28.45 लाख रूपये की स्वीकृति प्रदान की गई हैं।
जनपद हरिद्वार के अन्तर्गत विधानसभा क्षेत्र मंगलौर में कुल रूपये 212.83 लाख की स्वीकृति प्रदान की गई है, जिसमें राज्य योजना के अन्तर्गत ग्राम मन्नाखेड़ी के आन्तरिक मार्गों का सी0सी0 इण्टरलॉकिंग टाईल्स/पी0सी0 द्वारा निर्माण कार्य(द्वितीय चरण) हेतु रूपये 88.76 लाख, राज्य योजना के अन्तर्गत ग्राम लिब्बरहेड़ी-भरतपुर में देवभूमि पब्लिक स्कूल के समीप नहर की ओर बाईपास तक (नहर की मंखी) सी0सी0 इण्टरलॉकिंग टाईल्स द्वारा निर्माण कार्य (द्वितीय चरण) हेतु रूपये 63.09 लाख, राज्य योजना के अन्तर्गत ग्राम टाण्डा भनेड़ा में आन्तरिक मार्गों का सी0सी0 इण्टरलॉकिंग टाईल्स द्वारा निर्माण कार्य(द्वितीय चरण) हेतु रूपये 60.98 लाख की स्वीकृति प्रदान की गई है।
खानपुर में राज्य योजना के अन्तर्गत जनपद हरिद्वार विधान सभा क्षेत्र-खानपुर के अन्तर्गत ग्राम हज्जरपुर में आन्तरिक मार्गो पर खडण्जा मार्ग का निर्माण कार्य (द्वितीय चरण) हेतु 44.37 लाख रूपये की स्वीकृति प्रदान की गई है।
जनपद नैनीताल
जनपद नैनीताल के अन्तर्गत विधानसभा क्षेत्र रामनगर में कुल रूपये 293.99 लाख की स्वीकृति प्रदान की गई है, जिसमें राज्य योजना के अन्तर्गत कालूसिद्ध मंदिर से चैनपुरी(वन विभाग चौकी) तक मार्ग का पी0सी0 द्वारा सुधार कार्य (द्वितीय चरण) हेतु 42.83 लाख, राज्य योजना के अन्तर्गत एन0एच0-121 से मानसरोवर कालौनी (प्रेम चुनरिया के पास) मोटर मार्ग का निर्माण कार्य (द्वितीय चरण) हेतु रूपये 44.52 लाख रूपये, राज्य योजना के अन्तर्गत पीरूमदारा साईं मन्दिर के विपरीत ब्रदी विहार-द्वितीय में मार्ग का निर्माण कार्य (द्वितीय चरण) हेतु रूपये 43.23 लाख रूपये, राज्य योजना के अन्तर्गत विकासखण्ड रामनगर में उदयपुरी चोपड़ा पार्वती धाम कालोनी में मार्ग का निर्माण कार्य (द्वितीय चरण) हेतु रूपये 44.87 लाख रूपये, राज्य योजना के अन्तर्गत विकासखण्ड रामनगर के अन्तर्गत पीरूमदारा में शान्तिकुंज में फेज -1 में मार्ग का निर्माण कार्य (द्वितीय चरण) हेतु रूपये 55.50 लाख, राज्य योजना के अन्तर्गत विकासखण्ड रामनगर के अन्तर्गत पीरूमदारा गायत्री विहार में मार्ग का निर्माण कार्य (द्वितीय चरण हेतु रूपये 35.42 लाख), राज्य योजना के अन्तर्गत विकासखण्ड रामनगर के अन्तर्गत चिल्किया में स्थित पावर हाउस के बांयी ओर मार्ग का निर्माण कार्य(द्वितीय चरण हेतु 27.62 लाख) की स्वीकृति प्रदान की गई है।
जनपद उधम सिंह नगर
जनपद उधम सिंह नगर के अन्तर्गत किच्छा में कुल रूपये 447.15 लाख की स्वीकृति प्रदान की गई है, जिसमें राज्य योजना के अन्तर्गत विधानसभा क्षेत्र-किच्छा में ग्राम जवाहर नगर में शान्तिपुरी जाने वाले मार्ग जवाहर नगर पोस्ट नगला मोटर मार्ग का पी0सी0 द्वारा डामरीकरण/पुनः निर्माण सुधारीकरण का कार्य (द्वितीय चरण हेतु रूपये 95.41 लाख), राज्य योजना के अन्तर्गत विधानसभा क्षेत्र-किच्छा के अन्तर्गत शान्तिपुरी नं0 2 में सुभाष जोशी के घर से डाम होते हुए केदार जोशी के घर तक मोटर मार्ग का पी0सी0 द्वारा डामरीकरण/पुनः निर्माण सुधारीकरण का कार्य(द्वितीय चरण हेतु रूपये 16.82 लाख), राज्य योजना के अन्तर्गत विधानसभा क्षेत्र-किच्छा के अन्तर्गत ग्राम वीररूनगला के आन्तरिक मार्गों का सीमेन्ट कंक्रीट पेवमेंट द्वारा निर्माण कार्य (द्वितीय चरण हेतु रूपये 43.33 लाख), राज्य योजना के अन्तर्गत विधानसभा क्षेत्र-किच्छा के अन्तर्गत लालपुर में एन0एच0-74 से आस्था इनक्लेव के आन्तरिक मार्गों का सीमेन्ट कंक्रीट पेवमेंट द्वारा निर्माण कार्य (द्वितीय चरण हेतु रूपये 24.88 लाख), राज्य योजना के अन्तर्गत किच्छा दरऊ मुख्य मार्ग से अम्बेडकर कालोनी दरऊ के आन्तरिक मार्गों का सीमेन्ट कंक्रीट पेवमेंट द्वारा निर्माण कार्य (द्वितीय चरण हेतु रूपये 33.08 लाख), राज्य योजना के अन्तर्गत जवाहर लगर सत्संग आश्रम में नन्दादेवी मन्दिर से लेमार्ट स्कूल तक सीमेन्ट कंक्रीट ब्लॉक पेवमेन्ट द्वारा मोटर मार्ग का निर्माण कार्य (द्वितीय चरण हेतु रूपये 49.38 लाख), राज्य योजना के अन्तर्गत लालपुर पक्की खमरिया मोटर मार्ग का एस.डी.बी.सी. द्वारा पुनः निर्माण एवं सुदृढ़ीकरण तथा नाली निर्माण का कार्य (द्वितीय चरण हेतु रूपये 56.44 लाख), राज्य योजना के अन्तर्गत शिमला पिस्तौर कुरैया मोटर मार्ग के कि0मी0 3.00 ग्राम मलसी से शमशानघाट होते हुए मलसी लंका मोटर मार्ग तक नव निर्माण कार्य (प्रथम चरण हेतु रूपये 1.27 लाख), राज्य योजना के अन्तर्गत किच्छा सुनैरा कैनाल मार्ग का प्रीमिक्स कारर्पेट द्वारा पुनः निर्माण एवं सुदृढ़ीकरण का कार्य (द्वितीय चरण हेतु रूपये 92.02 लाख), राज्य योजना के अन्तर्गत जनपद ऊधमसिंहनगर के विधानसभा क्षेत्र-किच्छा के अन्तर्गत एन0एच-74 से उत्तरांचल कालोनी होते हुए बण्डिया भट्टा तक मोटर मार्ग का पी0सी0 द्वारा डामरीकरण का कार्य (द्वितीय चरण ) हेतु रूपये 34.52 लाख की स्वीकृति प्रदान की गई है।
विधान सभा क्षेत्र बाजपुर में कुल रूपये 206.76 लाख की स्वीकृति प्रदान की गई है, जिसमें राज्य योजना के अन्तर्गत हरिपुरा में मजदूर बस्ती में हरि सिंह, हट्टी सिंह, नन्दराम आदि के घर तक सी0सी0 टाईल्स मार्ग का निर्माण कार्य(द्वितीय चरण) हेतु रूपये 49.63 लाख, राज्य योजना के अन्तर्गत तोता बैरिया में मुख्य मार्ग से सरदार नगर बन्नाखेड़ा मार्ग के कि0मी0 13 तक मार्ग का पुनः निर्माण कार्य(द्वितीय चरण) हेतु रूपये 63.92 लाख, राज्य योजना के अन्तर्गत सरदारनगर बन्नाखेड़ा मार्ग के कि0मी0 23 से चनकपुर जंगलात चौकी मार्ग का पुनः निर्माण का कार्य (द्वितीय चरण) हेतु रूपये 93.21 लाख की स्वीकृति प्रदान की गई है।
विधान सभा क्षेत्र खटीमा में कुल रूपये 301.93 लाख की स्वीकृति प्रदान की गई है, जिसमें मुख्यमंत्री घोषणा के अन्तर्गत बगियाघाट से प्राईमरी स्कूल मार्ग का डामरीकरण/पुनर्निर्माण कार्य(द्वितीय चरण) हेतु रूपये 26.06 लाख, मा0 मुख्यमंत्री घोषणा के अन्तर्गत कुआंखेड़ा सबौरा ग्राम के लिंक मार्ग सहित डामरीकरण/पुनर्निर्माण कार्य(द्वितीय चरण) हेतु रूपये 58.82 लाख, मुख्यमंत्री घोषणा के अन्तर्गत ‘‘सुजिया-दमदकला एवं दमकखुर्द से भुड़िया तथा कुतरा से बगियाघाट मार्ग का पुनः निर्माण कार्य करवाया जायेगा के अन्तर्गत सुजिया से उमरूकला मार्ग का पुनः निर्माण एवं डामरीकरण का कार्य(द्वितीय चरण) हेतु रूपये 67.60 लाख, मा0 मुख्यमंत्री घोषणा के अन्तर्गत अशोक फार्म दमगढ़ा मार्ग से गुरूद्वारा से तिवारी फार्म होते हुए बंगाली कालोनी तक सड़क का पुनः निर्माण कार्य (द्वितीय चरण) हेतु रूपये 98.43 लाख, मा0 मुख्यमंत्री घोषणा के अन्तर्गत सुनपहर पक्की रोड से निन्दर सिंह के फार्म का ओर मार्ग का पुनःनिर्माण का कार्य (विस्तृत आगणन) हेतु रूपये 51.02 लाख की स्वीकृति प्रदान की गई है।
जनपद देहरादून
जनपद देहरादून में विकासनगर में कुल रूपये 87.37 लाख की स्वीकृति प्रदान की गई है, जिसमें राज्य योजना के अन्तर्गत विकासखण्ड विकासनगर के अन्तर्गत केदारवाला-बालूवाला मार्ग के कि0मी0 1 से 4.500 तक प्रीमिक्स कार्पेट रोड, साईनेज, कल्वर्ट एवं नाली निर्माण का कार्य (द्वितीय चरण) हेतु रूपये 56.28 लाख, राज्य योजना के अन्तर्गत जनपद देहरादून के विधानसभा क्षेत्र-विकासनगर के विकासखण्ड विकासनगर के अन्तर्गत बाड़वाला-जुड्डो मार्ग के कि0मी 8.00 से कटापत्थर नहर तक इण्टरलॉकिंग टाईल्स द्वारा मार्ग का निर्माण कार्य (द्वितीय चरण) हेतु रूपये 31.09 लाख की स्वीकृति प्रदान की गई है।
राज्य योजना के अन्तर्गत विधानसभा क्षेत्र न्यू कैन्ट में पटेलनगर, इंजीनियर्स एन्कलेव एवं गोविन्द गढ़ के आन्तरिक क्षतिग्रस्त मार्गो का पुनः निर्माण एवं सुधारीकरण का कार्य (द्वितीय चरण) हेतु रूपये 207.09 लाख रूपये की स्वीकृति प्रदान की गई है।
रायपुर में राज्य योजना के अन्तर्गत जनपद देहरादून के विधान सभा क्षेत्र-रायपुर के विकासखण्ड रायपुर के अन्तर्गत अम्बीवाला गुरूद्वारा (रिंग रोड) दिव्य विहार नजदीक राजीव नगर देहरादून तक सड़क निर्माण का कार्य (द्वितीय चरण) हेतु 40.86 लाख रूपये की स्वीकृति प्रदान की गई है।
मसूरी में मुख्यमंत्री घोषणा के अन्तर्गत वर्ष 2022 तक 250 तक की आबादी वाले गांवों को सड़क से जोड़ने के अन्तर्गत कैरवान करनपुर मार्ग का निर्माण कार्य (प्रथम चरण) हेतु 68.12 लाख रूपये की स्वीकृति प्रदान की गई है।
जनपद टिहरी गढ़वाल
जनपद टिहरी गढ़वाल के अन्तर्गत विधान सभा क्षेत्र देवप्रयाग में कुल रूपये 204.03 लाख  की स्वीकृति प्रदान की गई है, जिसमें एस0सी0एस0पी योजना के अन्तर्गत पौड़ीखाल-भासौं मोटर मार्ग से ग्वालनानगर-कोटेश्वर महादेव मोटर मार्ग का अवशेष लम्बाई के भाग का नवनिर्माण कार्य (द्वितीय चरण स्टेज-1) हेतु रूपये 100.86 लाख, राज्य योजना के अन्तर्गत गजा मोटर मार्ग के कि0मी 2.00 में कर्णादेवी मंदिर से छौड़ोकीधार-रूणेसारी-बदरगांव-पुरथुधार मोटर मार्ग का विस्तार कार्य (द्वितीय चरण स्टेज-1) हेतु रूपये 103.17 लाख रूपये की स्वीकृति प्रदान की गई है।
जनपद चम्पावत
जनपद चम्पावत के विधानसभा क्षेत्र-चम्पावत के अन्तर्गत श्यामलाताल-पोथ मोटर मार्ग में राई सिंह खेड़ा से गठला-गंगसीर मोटर मार्ग का निर्माण कार्य(प्रथम चरण) हेतु रूपये 37.85 लाख की स्वीकृति प्रदान की गई है।
विधानसभा लोहाघाट में कुल 133.54 लाख रूपये की स्वीकृति प्रदान की गई है। जिसमें राज्य योजना के अन्तर्गत विकासखण्ड आराकोट में 12 कि0मी (सेतु सहित) घाट नेत्र सलान मोटर मार्ग का विस्तार कार्य के द्वितीय चरण हेतु 68.97 लाख रूपये तथा राज्य योजना के अन्तर्गत पाटी बाजार से पाटी तहसील तक मोटर मार्ग में इन्टरलाकिंग टाईल्स व नाली निर्माण के कार्य (द्वितीय चरण) हेतु 64.57 लाख रूपये की स्वीकृति प्रदान की गई है।
जनपद उत्तरकाशी
यमुनोत्री में राज्य योजना के अन्तर्गत जनपद उत्तरकाशी के विधानसभा क्षेत्र-यमुनोत्री में राजस्तर सरनोल मोटर मार्ग के बुटाधार बैण्ड से गडाल मोटर मार्ग का निर्माण कार्य(प्रथम चरण) हेतु रूपये 29.26 लाख रूपये की स्वीकृति प्रदान की गई है।
यमुनोत्री में राज्य योजना के अन्तर्गत जनपद उत्तरकाषी के विधान सभा क्षेत्र यमुनोत्री के विकासखण्ड डुण्डा के अन्तर्गत गोनाग मोटर मार्ग से पंयासारी होते हुए ब्रहमखाल-जुणगा मोटर मार्ग का नव निर्माण कार्य किमी0 02 से 04 तक। (द्वितीय चरण स्टेज-1) हेतु 59 लाख रूपये की स्वीकृति प्रदान की गई है। मुख्यमंत्री घोषणा के अन्तर्गत जनपद उत्तरकाशी के विधान सभा क्षेत्र-यमुनोत्री के विकासखण्ड नौगांव के अन्तर्गत खरादी से खनेडा तक मोटर मार्ग का नवनिर्माण कार्य (प्रथम चरण) हेतु 77.64 लाख रूपये की स्वीकृति प्रदान की गई है।
विधानसभा क्षेत्र पुरोला में कुल रूपये 165.23 लाख की स्वीकृति प्रदान की गई है, जिसमें विकासखण्ड मोरी के जखोल सावणी सटूडी फिताडी मोटर मार्ग का सेतु सहित निर्माण कार्य (प्रथम चरण) हेतु रूपये 73.77 लाख, मुख्यमंत्री घोषणा के अन्तर्गत विकासखण्ड मोरी के मोरी ओसला पैदल मार्ग पर पैदल स्टील गर्डर सेतु का निर्माण कार्य(प्रथम चरण) हेतु रूपये 4.52 लाख, मुख्यमंत्री घोषणा के अन्तर्गत विकासखण्ड पुरोला के अन्तर्गत महर गांव हल्का वाहन मार्ग का मोटर मार्ग में उच्चीरकण एवं डामरीकरण का कार्य (द्वितीय चरण) हेतु रूपये 71.90 लाख, मुख्यमंत्री घोषणा के अन्तर्गत विकासखण्ड मोरी के अन्तर्गत जखोल से लिवाड़ी पैछल मार्ग का सुदृढ़ीकरण का कार्य(द्वितीय चरण) हेतु रूपये 13.22 लाख, मुख्यमंत्री घोषणा के अन्तर्गत े विकासखण्ड मोरी के अन्तर्गत नैटवाड़ से नासना हेतु मोटर मार्ग निर्माण(द्वितीय चरण) हेतु रूपये 1.82 लाख की स्वीकृति प्रदान की गई है।
गंगोत्री में कुल 111.93 लाख रूपये की स्वीकृति प्रदान की गई है। जिसमें राज्य योजना के अन्तर्गत विकासखण्ड भटवाड़ी के अन्तर्गत सैज जखोल मोटर मार्ग के कि०मी 7 गोरशाली से जोकाणी(इण्टर कालेज) तक मोटर मार्ग का निर्माण कार्य (प्रथम चरण) हेतु 31.66 लाख रूपये की स्वीकृति, राज्य योजना के अन्तर्गत विकासखण्ड भटवाड़ी के अन्तर्गत गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या-34 से ग्राम सिरोर तक मोटर मार्ग का निर्माण कार्य (प्रथम चरण) हेतु 14.94 लाख रूपये की स्वीकृति, मुख्यमंत्री घोषणा के अन्तर्गत विकासखण्ड भटवाड़ी में ज्ञानसू साल्ड मोटर मार्ग से गमदिड गाव-लटुड गांव तक मोटर मार्ग का नव निर्माण कार्य (द्वितीय चरण) हेतु 65.33 लाख रूपये की स्वीकृति प्रदान की गई।
जनपद पिथौरागढ़
जनपद पिथौरागढ़ के विधानसभा क्षेत्र पिथौरागढ़ में कुल 368.62 लाख रूपये की स्वीकृति प्रदान की गई है। जिसमें राज्य योजना के अन्तर्गत जनपद के विधानसभा पिथौरागढ़ के अन्तर्गत बालाकोट से बौरागांव व हाटगांव तक मोटर मार्ग का नव निर्माण कार्य (प्रथम चरण) हेतु 79.94 लाख रूपये की स्वीकृति, राज्य योजना के अन्तर्गत सुकौली गणकोट से रावलगांव तक मोटर मार्ग का नव निर्माण कार्य (विस्तृत आगणन) 38.33 लाख रूपये की स्वीकृति, राज्य योजना के अन्तर्गत विधानसभा पिथौरागढ़ के अन्तर्गत मरसोली खतेड़ा मार्ग के कि०मी० 08.00 डामरीकरण का कार्य (द्वितीय चरण) 42.48 लाख रूपये की स्वीकृति, राज्य योजना के अन्तर्गत जनपद पिथौरागढ़ के विधानसभा पिथौरागढ़ के अन्तर्गत टनकपुर रोड (रा०मार्ग) से टाला फगाली मोटर मार्ग में सुधारीकरण एवं डामरीकरण का कार्य(द्वितीय चरण) हेतु 155.86 लाख रूपये की स्वीकृति, राज्य योजना के अन्तर्गत जनपद पिथौरागढ़ के विधानसभा पिथौरागढ़ के अन्तर्गत मसोलीभाट-सिमलकोट- खतेड़ा मोटर मार्ग में डामरीकरण का कार्य (द्वितीय चरण) हेतु 52.01 लाख रूपये की स्वीकृति प्रदान की गई है।
विधानसभा क्षेत्र डीडीहाट में कुल 233.74 लाख रूपये की स्वीकृति प्रदान की गई है। राज्य योजना के अन्तर्गत जाख धौतेल मोटर मार्ग में सुधारीकरण एवं डामरीकरण के कार्य हेतु 76.86 लाख रूपये की स्वीकृति, राज्य योजना के अन्तर्गत कनालीछीना मोटर मार्ग से सतगढ़ तक मोटर मार्ग का निव निर्माण कार्य हेतु 42.57 लाख रूपये, राज्य योजना के अन्तर्गत छड़नदेव न्वाली मोटर मार्ग से रूनड़ा तक मोटर मार्ग का नव निर्माण कार्य हेतु 59.50 लाख रूपये, राज्य योजना के अन्तर्गत कुमलता गंगासेरी मोटर मार्ग का नव निर्माण कार्य हेतु 54.81 लाख रूपये की स्वीकृति प्रदान की गई है।
धारचूला में मुख्यमंत्री घोषणा के अन्तर्गत ग्राम मजथाम पयया मोटर मार्ग का निर्माण कार्य हेतु 102.57 लाख रूपये की स्वीकृति प्रदान की है।

RELATED ARTICLES

01 अक्टूबर को राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस पर Mega Blood Donation Camp

Mega Blood Donation हर्षिता टाइम्स। देहरादून। पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने 01 अक्टूबर को राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले मेगा...

बागेश्वर की पार्वती ने ली MLA पद की शपथ

MLA हर्षिता टाइम्स। देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को विधानसभा में बागेश्वर विधानसभा से निर्वाचित प्रत्याशी पार्वती दास के शपथ ग्रहण समारोह में प्रतिभाग...

CM धामी ने Secretariat Security Team के 15 रक्षकों को नियुक्ति पत्र प्रदान किए

Secretariat Security Team   हर्षिता टाइम्स। देहरादून, 22 अगस्त। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सचिवालय में उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के माध्यम से चयनित सचिवालय सुरक्षा...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Press Club of India में गौतम लाहिड़ी अध्यक्ष और नीरज ठाकुर महासचिव चुने गए

Press Club of India दिल्ली। प्रेस क्लब ऑफ इंडिया के हुए चुनाव में वरिष्ठ पत्रकार गौतम लाहिड़ी अध्यक्ष और नीरज ठाकुर महासचिव चुना गया।...

High Uric Acid में अजमाए ये घरेलू नुस्खे कंट्रोल होना तय

High Uric Acid हर्षिता टाइम्स। बदलती जीवनशैली और तनावभरी जिंदगी सेहत को भी कई तरह से प्रभावित करती है। ऐसे बहुत से लोग हैं जिन्हें बढ़ते...

01 अक्टूबर को राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस पर Mega Blood Donation Camp

Mega Blood Donation हर्षिता टाइम्स। देहरादून। पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने 01 अक्टूबर को राष्ट्रीय स्वैच्छिक रक्तदान दिवस के अवसर पर आयोजित होने वाले मेगा...

बागेश्वर की पार्वती ने ली MLA पद की शपथ

MLA हर्षिता टाइम्स। देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को विधानसभा में बागेश्वर विधानसभा से निर्वाचित प्रत्याशी पार्वती दास के शपथ ग्रहण समारोह में प्रतिभाग...

Recent Comments