अपराध उत्तराखंड

पटेलनगर में पुलिस-बदमाश मुठभेड़: गौतस्करों के इरादे नाकाम, दो घायल, गिरफ्तार

Police criminal encounter

तड़के सुबह मे पटेलनगर क्षेत्र में हरभजवाला टीस्टेट के पास जंगल में ऑटो में सवार बदमाशों/गौतस्करों द्वारा चेकिंग प्वाइंट पर पुलिस के रोके जाने पर न रुककर, पुलिस टीमों द्वारा पीछा करने पर पुलिस टीम पर बदमाशों ने फायर किया ,पुलिस टीम द्वारा बदमाशों का पीछा करने पर ,बदमाशों के साथ पुलिस की मुठभेड़

पुलिस बदमाशों के बीच मुठभेड़ मे 02 बदमाश घायल एक बदमाश के पैर पर,व दूसरे बदमाश के हाथ मैं लगी गोली

मुठभेड़ में घायल बदमाशो को तत्काल उपचार हेतु इंद्रेश हॉस्पिटल लाया गया,प्राथमिक उपचार के बाद कोरोनेशन हॉस्पिटल रेफर

मुठभेड़ में घायल बदमाश सहारनपुर के शातिर गौतस्कर हैं, बदमाशों द्वारा थाना बसंत बिहार/पटेलनगर में विगत 02 दिनों मे गोकशी की घटना को दिया था अंजाम,आज सुबह भी जंगल मैं गौकशी की घटना को अंजाम देने की फिराक मे आए थे,बदमाशों को पुलिस ने चेकिंग में घेरकर किया गिरफ्तार

About the author

admin

Leave a Comment