उत्तराखंड कोविड-19

पीएचसी कालसी ग्राम कोरवा में 101 ग्रामीणों की कोरोना टेस्टिंग की

WhatsApp Image 2021 05 26 at 11.27.23 AM e1622023503762
Written by Subodh Bhatt

देेहरादून। पीएचसी कालसी देहरादून द्वारा ग्राम कोरवा में कोविड-19 के करोना टेस्टिंग की गई। इसमें 101 लोगों ने अपना टेस्ट करवाया। ग्राम वासियों के 81 आरटीपीसीआर और 20 लोगों के एएनटीजीईएन टेस्ट किए गए। जिसमें 20 आईएनटीजीईएन की रिपोर्ट नील आई है एवं आरटीपीसीआर की रिपोर्ट 3 दिन बाद आएगी।
फार्मासिस्ट त्रिलोक सिंह चैहान ने बताया कि यह कार्यक्रम वार्ड बॉय दीवान सिंह, आशा, उषा देवी, नीरज पवार एवं सहायिका बबली देवी के सहयोग से पूर्ण किया गया है।

About the author

Subodh Bhatt

Leave a Comment