harshitatimes.com

Thursday, September 28, 2023
Spread the love
Home उत्तराखंड पुलिस ने जागरूकता बढ़ाने के लिए शुरू की ‘उत्तराखण्ड साइबर कॉमिक्स'

उत्तराखंड पुलिस ने जागरूकता बढ़ाने के लिए शुरू की ‘उत्तराखण्ड साइबर कॉमिक्स’

Spread the love

साइबर कॉमिक्स

  • उत्तराखंड पुलिस इस नई पहल के साथ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का इस्तेमाल करने वाला भारत का पहला राज्य है
  • कॉमिक्स काल्पनिक चरित्र ‘चक्रेश की कहानियाँ’ के काम पर आधारित होगी। हर सोमवार को कॉमिक्स को प्रकाशित किया जायेगा।

 

हर्षिता टाइम्स।
देहरादून, 28 अगस्त 2023। साइबर अपराधियों द्वारा जनता से ठगी करने वालो पर सख्त कार्यवाही एवं सोशल मीडिया पर निगरानी रखते हुए पुलिस महानिदेशक द्वारा एसटीएफ व साइबर पुलिस को प्रभावी कार्यवाही हेतु दिशा निर्देश दिये गये है ।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आयुष अग्रवाल ने कहा कि स्पेशल टास्क फोर्स उत्तराखण्ड द्वारा स्वंय साइबर थाने पर साइबर अपराध के अतिरिक्त सोशल मीडिया पर भी पैनी नजर रखी जा रही है। उन्होंने अधिकतम साइबर जागरूकता बढ़ाने की आवश्यकता पर जोर दिया और साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन को निर्देश दिए गए।

उन्होंने कहा कि साइबर क्राइम तेजी से बढ़ रहा है जहां अपराधी नवीन कार्य-पद्धति अपना रहे हैं और लोगों को धोखा देने के लिए नए तरीके खोज रहे हैं। उत्तराखंड पुलिस देश भर से अपराधियों को गिरफ्तार कर रही है और विशेष कार्य बल, देहरादून स्थित अपने राज्य नियंत्रण कक्ष 1930 के माध्यम से जनता का करोड़ों का धन भी बचा रही है।

पिछले कुछ महीनों में अपराधियों ने लोगों को धोखा देने और घोटाले करने के लिए कृत्रिम बुद्धिमत्ता का उपयोग करना शुरू कर दिया है। उत्तराखंड के साइबर क्राइम थाना पुलिस अलर्ट बढ़ाने के लिए नियमित आधार पर राष्ट्रीय साइबर एडवाइजरी जारी कर रही है। यूट्यूब से जुड़ी एडवाइजरी जैसे सब्सक्राइब घोटाला, नाइजीरियन फ्रॉड, एआई बेस्ड वॉयस क्लोनिंग फ्रॉड, मैक्स अस्पताल फर्जी एपीआई आदि कई एडवाइजरी अतीत में जारी की गई हैं।

‘उत्तराखण्ड साइबर कॉमिक्स’ आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर आधारित पहली ऐसी पहल है :-

उत्तराखंड पुलिस अब अपने ‘उत्तराखण्ड साइबर कॉमिक्स’ के माध्यम से राज्य और देश के कोने-कोने तक पहुंचने के लिए एक नये सोच विचार के साथ प्रस्तुत है, जो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर आधारित पहली ऐसी पहल है। डिप्टी एसपी साइबर अंकुश मिश्रा एआई (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) आधारित कार्टून तैयार कर रहे हैं और अपनी टीम के साथ इन कॉमिक्स को विकसित करने में मदद कर रहे हैं।

कॉमिक्स काल्पनिक कहानियों के माध्यम से जागरूकता बढ़ाने में मदद करेगी और काल्पनिक चरित्र ‘सुपरकॉप चक्रेश’ के आसपास घूमेगी जो अपनी टीम के साथ साइबर अपराध से लड़ने जा रही है। यह अपराधियों के तरीकों को उजागर करेगा, जागरूकता बढ़ाएगा और लोगों को इस कॉमिक्स से जुड़ने के लिए भी रोमांचक तरीके से प्रेरित करेगा। ‘उत्तराखण्ड साइबर कॉमिक्स’ को विभिन्न व्हाट्सएप ग्रुपों के माध्यम से प्रसारित किया जाएगा और साइबर क्राइम थाने के सोशल मीडिया पेजों के माध्यम से भी प्रदर्शित किया जाएगा।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एस0टी0एफ0 उत्तराखण्ड द्वारा जनता से अपील की है कि वे किसी भी प्रकार के लोक लुभावने अवसरो/फर्जी साइट/धनराशि दोगुना करने व पार्ट टाईम जॉब कर अधिक लाभ कमाने वाले अंनजान अवसरो के प्रलोभन में न आयें । किसी भी प्रकार के ऑनलाईन वर्क फ्रॉम होम / पार्ट टाईम जॉब हेतु एप्लाई करने से पूर्व उक्त साईट का पूर्ण वैरीफिकेशन सम्बन्धित कम्पनी आदि से भलीं भांति इसकी जांच पड़ताल अवश्य करा लें तथा गूगल से किसी भी कस्टमर केयर नम्बर सर्च न करें। कोई भी शक होने पर तत्काल निकटतम पुलिस स्टेशन या साइबर क्राईम पुलिस स्टेशन को सम्पर्क करें । वित्तीय साईबर अपराध घटित होने पर तुरन्त 1930 नम्बर पर सम्पर्क करें।

RELATED ARTICLES

टाटा मोटर्स ने नए अवतार में नई NEXON प्रीमियम फीचर्स के साथ लांच की घोषणा की

NEXON हर्षिता टाइम्स। देहरादून। भारत की अग्रणी ऑटोमोटिव निर्माता टाटा मोटर्स ने आज भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी, बिल्कुल नई नेक्सॉन के लॉन्च की...

हिंदी दिवस पर विशेष: हिन्दी मात्र भाषा ही नही है बल्कि हमारी सभ्यता व संस्कृति की भी पहचान है

भाषा किसी भी देश की भाषा ही उसकी संस्कृति एवं परम्पराओं से जोड़ने में मददगार होती है। हिन्दी मात्र भाषा ही नही है बल्कि...

चुपचाप चले गए उदंकार फिल्म निर्देशक सुरेंद्र सिंह बिष्ट

फिल्म निर्देशक दिनेश शास्त्री हर्षिता टाइम्स। देहरादून, 10 सितंबर। उत्तराखंडी सिनेमा को पहचान दिलाने के लिए शुरुआती कोशिश करने वालों में जिन लोगों की गिनती होती है,...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Bachpan Bachao Andolan व उत्तराखंड सरकार ने तैयार की बाल विवाह रोकने की कार्ययोजना

Bachpan Bachao Andolan  हर्षिता टाइम्स। देहरादून, 27 सितंबर। नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित कैलाश सत्यार्थी द्वारा स्थापित संगठन Bachpan Bachao Andolan  (बीबीए) ने ‘बाल विवाह मुक्त...

देहरादून में Illegal Mining कारोबार से सरकार को करोड़ों की चपत

Illegal Mining बिना लाइसेंस और अनुमति के चल रही हैं बिल्डिंग मटिरियल की दुकानें आरटीआई एक्टिविस्ट विकेश सिंह नेगी का बड़ा खुलासा, बड़े पैमाने...

CXO मीट के माध्यम से नियोक्ताओं के साथ किएअनुभव साझा: गणेश जोशी

CXO हर्षिता टाइम्स। देहरादून। ग्राम्य विकास विभाग द्वारा संस्कृति आडिटोरियम, देहरादून में पं0 दीन दयाल उपायध्याय की जयंती के अवसर पर दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्य...

Press Club of India में गौतम लाहिड़ी अध्यक्ष और नीरज ठाकुर महासचिव चुने गए

Press Club of India दिल्ली। प्रेस क्लब ऑफ इंडिया के हुए चुनाव में वरिष्ठ पत्रकार गौतम लाहिड़ी अध्यक्ष और नीरज ठाकुर महासचिव चुना गया।...

Recent Comments