harshitatimes.com

Saturday, September 30, 2023
Spread the love
Home अपराध कुख्यात सुनील राठी पौड़ी जेल शिफ्ट

कुख्यात सुनील राठी पौड़ी जेल शिफ्ट

Spread the love

कुख्यात सुनील राठी

देहरादून। कुख्यात सुनील राठी को सुरक्षा की दृष्टि से हरिद्वार जेल से पौड़ी जेल शिफ्ट कर दिया गया है। मंगलवार की शाम सुनील राठी की शिफ्टिंग पौड़ी के जिला कारागार खांड्यूसैंण में की गयी। राठी को शिफ्ट करने के बाद जेल की सुरक्षा व्यवस्था और भी कड़ी कर दी गयी है।

पश्चिमी यूपी के कुख्यात बदमाश सुनील राठी ने हरिद्वार जेल में अपनी जान को खतरा बताते हुए यूपी की जेल में शिफ्ट करने का अनुरोध किया था लेकिन प्रशासन ने इस पर असमर्थता जता दी थी। कुख्यात सुनील राठी को गत वर्ष एक मुकदमे की पेशी के दौरान तिहाड़ जेल से हरिद्वार लाया गया था

तिहाड़ जेल में हुए हमले के बाद कुख्यात अपराधियों के लिए हाई सिक्योरिटी जेल की आवश्यकता महसूस की गई। हालांकि उत्तराखंड में भी कोई हाई सिक्योरिटी जेल नहीं है लेकिन कुख्यात सुनील राठी की सुरक्षा व्यवस्था काफी कड़ी रखी गई थी उसके बावजूद कुख्यात राठी को हरिद्वार की जेल सुरक्षित नहीं लग रही थी गैंगस्टर संजीवा की हत्या के बाद तो सुनील राठी की भी नींद उड़ी हुई थी।

जिसके बाद उसने खुद को यूपी की जेल में शिफ्ट किए जाने का अनुरोध किया था लेकिन प्रशासन ने इस पर असमर्थता जता दी थी उसका। सुशील राठी पर उत्तर प्रदेश पंजाब और उत्तराखंड में कई मामले दर्ज है।

सुनील राठी की मांग को देखते हुए प्रदेश सरकार ने दिल्ली और उत्तर प्रदेश पुलिस को पत्र भेजकर अनुरोध किया था कि सुनील राठी को तिहाड़ जेल या उत्तर प्रदेश की किसी जेल में शिफ्ट किया जाए यह तक आश्वस्त किया गया कि सुनील राठी को जेल में शिफ्ट करने में उत्तराखंड पुलिस पूरा सहयोग करेगी लेकिन दोनों ही राज्यों से निराशा मिली।

प्रदेश सरकार के इस पत्र के जवाब में दिल्ली पुलिस का जवाब आया कि सुनील राठी पर दिल्ली में कोई भी मामला नहीं है जिसकी वजह से उसे तिहाड़ जेल में नहीं रखा जा सकता उसका वही उत्तर प्रदेश में भी विभिन्न कारणों का हवाला देते हुए सुनील राठी को उत्तर प्रदेश की जेल में रखने में असमर्थता जता दी उसका जिस पर हरिद्वार जेल प्रशासन ने शासन को सूचित किया कि सुनील राठी को हरिद्वार जेल में रखना सुरक्षित नहीं है।

कुख्यात सुनील राठी को शिफ्ट करने के निर्देश दिए :-

शासन को जब यह जानकारी मिली तो इस पर गंभीरता से विचार करते हुए अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने जेल महानिरीक्षक विमला गुंज्याल को सुनील राठी को शिफ्ट करने के निर्देश दिए उसका जिसके बाद बाद कुख्यात को पौड़ी से जिला कारागार खांड्यूसैंण में शिफ्ट कर दिया गया।

विदित हो कि कुख्यात गैंगस्टर सुनील राठी के नाम से व्हाट्सएप कॉल पर गुरुकुल विश्वविद्यालय के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष रविकांत मलिक और उसके भाई अमरकांत मलिक 50 हजार की रंगदारी मांगने का मामला दर्ज किया गया था। रंगदारी नहीं देने पर रोशनाबाद स्थित उनके जमीन पर कब्जा करने की धमकी भी दी गई थी।

आरोप यह भी था कि राठी के 5 गुरुओं ने उस जमीन पर बने मकान में तोड़फोड़ कर सामान भी चोरी कर लिया था और हत्या की धमकी दी थी। कुख्यात सुनील राठी को तिहाड़ जेल से अक्टूबर 2022 में रोशनाबाद जेल में शिफ्ट किया गया था। पूर्व के कारनामों से परेशान जेल अधिकारी फरवरी में इस रंगदारी के मामले को लेकर और भी परेशान हो गए थे।

जमीनों पर कब्जा करने की धमकी में नीरज मलिक निवासी नवोदय नगर रोशनाबाद और प्रदीप राठी निवासी टिकरी बागपत, विपिन राठी, रोहताश राठी निवासी टिकरी बागपत ने अमरकांत मलिक को जमीन को लेकर लगातार हत्या करने की धमकी दी थी।

फरवरी माह में राठी के नाम से फोन पर धमकी दी है। जिसके बाद सिडकुल पुलिस ने जेल में बंद सुनील राठी, नीरज मलिक, प्रदीप राठी, रोहताश राठी, विपिन राठी और सुशील गुर्जर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था।

रविकांत मलिक के मुताबिक 3 फरवरी को उसके भाई अमरकांत मालिक के पास व्हाट्सएप पर कॉल आई थी। जिसमें कहा गया था कि मैं सुनील राठी बोल रहा हूं जेल आओ अगर तुम्हें 50 तुम्हें प्लॉट चाहिए तो 50 लाख दे दो।

जेल में बंद रहने के दौरान राठी ने बंदी रक्षक की भी पिटाई की थी। राठी पर हत्याओं से लेकर रंगदारी के तमाम मामले दर्ज है। हरिद्वार में जेल में बंद राठी के आने के बाद से जेल प्रशासन के सामने कई चुनौतियां थी। राठी द्वारा एक कैदी के साथ मारपीट ने जेल में सुशील की दबंगई का एहसास अधिकारियों को करा दिया था। उसके बाद 50 लाख की रंगदारी मांगने का मामला आया।

https://public.app/video/sp_xoim7z04h6qo4

RELATED ARTICLES

यूट्यूब वीडियो को लाईक व सबस्क्राइब करके जल्दी पैसे कमाने का लालच देकर 2 करोड़ की धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश

यूट्यूब क्रिप्टो में लेन देन के माध्यम से धोखाधड़ी करने वाले अभियुक्तों को गैर राज्य राजस्थान में जाकर चिन्हित करके अभियोग का किया खुलासा Harshita Times देहरादून।...

Big Breaking चारदीवारी करने गई पुलिस और प्रशासन की टीम का भारी विरोध, सरकारी कार्य में बाधा डालने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध होगी सख्त...

सरकारी कार्य में बाधा देहरादून: भारत सरकार के जलवायु पर्यावरण मंत्रालय द्वारा आईएसडब्लूएम (ट्रेंचिंग) प्लाट के लिए ऋषिकेश के लालपानी बीट में आवंटित भूमि पर...

समाचार पत्रों में भ्रामक विज्ञापन प्रकाशित कराने पर प्रापर्टी डीलर प्रव्या डेवलपर्स के खिलाफ मुकदमा दर्ज

प्रव्या डेवलपर्स हर्षिता टाइम्स। देहरादून। राजधानी में एक प्रॉपर्टी डीलर ने अति उत्साह में देश के प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के साथ एसएसपी देहरादून की फ़ोटो भी...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

लंदन से 12500 करोड़ रूपये से अधिक के सफल Investment Proposals पर करार कर लौटे मुख्यमंत्री धामी

Investment Proposals हर्षिता टाइम्स। दिल्ली। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने यू.के. दौरे से नई दिल्ली आगमन के बाद मीडिया से औपचारिक वार्ता करते हुए कहा कि...

आगर Technology के साथ 2 हजार करोड़ और फ़िरा बार्सिलोना के साथ 1 हजार करोड़ का एमओयू साइन किया गया

Technology लंदन। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के ब्रिटेन दौरे के तीसरे दिन भी दुनियाभर के कई निवेशकों के साथ बैठकों का दौर जारी रहा। लंदन...

स्वास्थ्य मंत्री ने Srinagar Medical College के टीचिंग बेस अस्पताल में अति आधुनिक स्किल सेंटर का किया शिलान्यास

Srinagar Medical College हर्षिता टाइम्स। देहरादून/श्रीनगर, 27 सितंबर। सूबे के चिकित्सा स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने Srinagar Medical College के टीचिंग...

Bachpan Bachao Andolan व उत्तराखंड सरकार ने तैयार की बाल विवाह रोकने की कार्ययोजना

Bachpan Bachao Andolan  हर्षिता टाइम्स। देहरादून, 27 सितंबर। नोबेल शांति पुरस्कार से सम्मानित कैलाश सत्यार्थी द्वारा स्थापित संगठन Bachpan Bachao Andolan  (बीबीए) ने ‘बाल विवाह मुक्त...

Recent Comments